Rajya Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच क्रॉस वोटिंग की भी अटकलें लगाई जा रही हैं. सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी के कई विधायक क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं. हालांकि, पार्टी के लिए राहत की खबर यह है कि अखिलेश यादव से नाराज चल रहीं पल्लवी पटेल ने सपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट किया है.
मतदान को लेकर पल्लवी पटेल ने कहा, मैं PDA हूं, PDA की बात करती हूं. मैंने रामजीलाल सुमन को वोट किया है. मैंने PDA को वोट किया है. इससे पहले खबर आई थी कि अखिलेश यादव ने पल्लवी पटेल को फोन कर कहा है कि उन्हें राज्यसभा चुनाव के दौरान पल्लवी पटेल के वोट की जरूरत नहीं है.
पल्लवी पटेल ने सपा उम्मीदवार का किया समर्थन
इसके चलते माना जा रहा था कि अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल सपा के खिलाफ क्रॉस वोटिंग कर सकती हैं, लेकिन उन्होंने सभी कयासों पर विराम लगा दिया है. वहीं, दूसरी ओर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा है कि उन्होंने बीजेपी को वोट किया है.
राजा भैया ने बीजेपी को उम्मीदवार को दिया वोट
राजा भैया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने कल ही स्पष्ट कर दिया था कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक बीजेपी के पक्ष में मतदान करेगी. उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के आठों प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे. आज मंगलवार है और सब कुछ शुभ होगा.
बीजेपी, राज्यसभा चुनाव, सपा, पल्लवी पटेल, समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव, राजा भैया, राज्यसभा चुनाव 2024,
बता दें कि हाल ही में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल नेकुंडा सीट से विधायक राजा भैया से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, "मैंने 28 सालों में 20 साल समाजवादी पार्टी को दिए हैं. मेरे लिए समाजवादी पार्टी पहले है. मेरे लिए यह कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है." हालांकि, बाद में उन्होंने बीजेपी के पक्ष में वोट करने का ऐलान कर दिया.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में हाथ आजमाएंगे एस जयशंकर, सीतारमण भी उतरेंगी मैदान में, बीजेपी ने बनाया प्लान