Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा से चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (SP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक सीट के लिए नंबर जुटाने में लगी रहीं. हालांकि आखिरकार बीजेपी ने इसमें बाजी मार ली. जिस वक्त सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी के विधायकों के साथ बैठक और डिनर का आयोजन कर रहे थे, उसी वक्त बीजेपी सपा विधायकों को अपने पाले में करने में लगी थी.


समाजवादी पार्टी में तोड़-फोड़ के लिए बीजेपी ने दया शंकर सिंह के बंगले को अपना अड्डा बनाया. सूत्रों के मुताबिक रातभर समाजवादी पार्टी के विधायक बीजेपी नेता के बंगले पर आते-जाते रहे और सभी डील इसी बंगले पर हुई.


संजय सेठ भी रहे बंगले पर मौजूद
सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के आठवें प्रत्याशी संजय सेठ भी राज्यसभा चुनाव से पहले इसी बंगले पर डेरा डाले हुए थे. इतना ही नहीं वोटिंग से पहले मनोज पांडेय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. वह बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह के साथ राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान करने पहुंचे. 


सूत्रों ने बताया कि पांडेय ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की. वह जल्द ही दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक बीजेपी उन्हें रायबरेली लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना सकती है. 


कौन-कौन होगा बीजेपी में शामिल?
मनोज पांडेय के अलावा पूजा पाल, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, अमेठी विधायक महाराजी देवी, विनोद चतुर्वेदी, पल्लवी पटेल और राकेश पांडेय भी बीजेपी के पाले में पहुंच गए हैं. संख्याबल के हिसाब से न तो बीजेपी के पास अपने 8वें उम्मीदवार को जिताने के लिए आंकड़े पूरे थे और न ही सपा के पास अपने तीसरे प्रत्याशी के लिए पर्याप्त संख्या बल. ऐसे में समाजवादी पार्टी के विधायकों की क्रॉस वोटिंग से बीजेपी के 8वें प्रत्याशी संजय सेठ की जीत पक्की मानी जा रही है.


यह भी पढ़ें- 5 कारें, लाखों का सोना, जानें सपा को झटका देने वाले करोड़पति विधायक मनोज पांडेय के पास कितनी प्रॉपर्टी