Rajya Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा के लिए मतदान जारी है. ऐसे में अखिलेश यादव को क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है और वह मुश्किल में दिखाई दे रहे हैं. इस बीच पल्लवी पटेल ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिससे समाजवादी पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. वह अखिलेश यादव से नाराज चल रही हैं और वोटिंग से पहले उनका खेमा एकदम खामोश है.


चर्चा है कि पल्लवी पटेल अपनी मां के लिए विधान परिषद की सीट चाहती हैं. साथ ही वह आम चुनाव में 2 से 3 सीटों की मांग कर रही थीं. इससे पहले अखिलेश यादव और पल्लवी पटेल में बात भी हुई है, लेकिन वह सपा के डिनर में शामिल नहीं हुईं. हालांकि, उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सिर्फ पीडीए उम्मीदवार को वोट करेंगी.


सपा को RLD विधायकों से उम्मीद
दूसरी ओर सपा अध्यक्ष ने जयंत चौधरी के विधायकों को लेकर भी प्लानिंग कर ली है. माना जा रहा है कि राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) और ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) में शामिल सपा के विधायक समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को वोट कर सकते हैं. 


बीजेपी के 8 प्रत्याशी मैदान में 
राज्यसभा के लिए यूपी की 10 सीटों जारी है. यहां से कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. सदन में अपने संख्या बल के आधार पर बीजेपी सात, जबकि सपा तीन उम्मीदवारों को चुनाव जिता सकती है, लेकिन भाजपा ने संजय सेठ को आठवां उम्मीदवार बनाकर इस मुकाबले को काफी रोचक बना दिया है.


उत्तर प्रदेश में एक एक उम्मीदवार को जीत के लिए 37 वोटों की जरूरत है. इनमें से एनडीए के पास 288 विधायक हैं और उसके 8वें उम्मीदवार को जीतने के लिए 8 और वोटों की जरूरत है. वहीं, सपा के पास 108 और 2 कांग्रेस के विधायक हैं, ऐसे में पार्टी के तीसरे उम्मीदवार को जीतने के लिए 3 वोटों की कमी है.  


यह भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: 3 राज्यों की 15 सीटों का पूरा गणित! कहां-कहां सता रहा क्रॉस वोटिंग का डर, जानें