Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव 2024 में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कई राज्यों में ज्यादा उम्मीदवार उतारकर विपक्ष के लिए मुकाबला कठिन बना दिया है. बीजेपी ने इस बार उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के लिए एक-एक उम्मीदवार ज्यादा उतारा है.
पार्टी की इस रणनीति से विपक्ष सकते में है. एक्स्ट्रा कैंडिडेट उतारने से राज्यों में मुकाबला दिलचस्प हो गया है. बीजेपी के इस दांव से यूपी में एसपी की एक सीट और हिमाचल में कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी की सीट फंस सकती है.
विपक्ष में Cross Voting का डर
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पास पूरा संख्याबल है. 68 सदस्य वाली असेंबली में कांग्रेस के पास 40 तो बीजेपी के पास 25 विधायक हैं. कांग्रेस को यहां जीत के लिए 34 विधायक चाहिए लेकिन पार्टी में असंतोष के चलते यहां क्रॉस वोटिंग हो सकती है.
UP में दिलचस्प हुआ मुकाबला
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटें हैं. इन पर बीजेपी को 7 तो सपा को तीन सीट मिलती दिख रही हैं लेकिन तीसरे उम्मीदवार को लेकर समाजवादी पार्टी में बगावत शुरू हो गई और इस मौके का फायदा उठाने के लिए बीजेपी ने यहां से संजय सेठ को आठवां उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा, जिससे यूपी में मुकाबला दिलचस्प हो गया है.
कर्नाटक और महाराष्ट्र में भी क्रॉस वोटिंग का खतरा
हिमाचल के साथ कर्नाटक और महाराष्ट्र में कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है. कर्नाटक की 4 विधासभा सीटों पर वोटिंग होनी है. वहां तीन सीट पर कांग्रेस और एक सीट पर बीजेपी- जेडीएस गठबंधन का जीतना तय माना जा रहा है.
कांग्रेस ने कर्नाटक से अजय माकन, अनिल कुमार यादव और नासिर हुसैन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, जेडीएस ने पूर्व राज्यसभा सदस्य डी कुपेंद्र रेड्डी को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी ने नारायणसा बांगडे 5वां उम्मीदवार बनाकर उतारा है, जिससे कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी बजती दिख रही है.
उधर, महाराष्ट्र में भी कांग्रेस की एकमात्र सीट जाने का डर है. अगर पार्टी में क्रॉस वोटिंग होती है तो उसके एकमात्र उम्मीदवार चद्रकांत हंडोरे फंस सकते हैं.
यह भी पढ़ें- न्याय यात्रा के बीच राहुल गांधी के साथ यूपी में हुआ खेल! अब खेत में ही काटनी पड़ेगी रात