(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajya Sabha Election Result: राज्यसभा की जीत के जश्न में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा! शिकायत दर्ज होने पर नसीर हुसैन की सफाई- यह साजिश
Rajya Sabha Election Result: राज्यसभा सांसद नसीर हुसैन और उनके सांसदों के खिलाफ मंगलवार (27 फरवरी) देर रात पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.
Karnataka Rajya Sabha Election Result: कर्नाटक BJP ने मंगलवार देर रात राज्यसभा सांसद नसीर हुसैन (Naseer Hussain) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कांग्रेस नेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई, क्योंकि आरोप है कि उनके समर्थकों ने राज्यसभा चुनाव में उनकी जीत का जश्न मनाते हुए विधानसभा परिसर में कथित तौर पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए थे. BJP एमएलसी एन. रविकुमार और पार्टी विधायक व मुख्य सचेतक डोड्डानगौड़ा पाटिल ने हुसैन और उनके समर्थकों के खिलाफ विधान सौध पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत में कहा गया है, “विधान सौध में 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव के बाद नसीर हुसैन और उनके कई समर्थक शाम को मतगणना क्षेत्र के पास एकत्र हुए थे. पता चला कि शाम करीब 7 बजे रिटर्निंग ऑफिसर ने घोषणा की कि नसीर हुसैन विधिवत निर्वाचित हो गए हैं.“ इसके बाद कांग्रेस नेता के कहने पर नसीर हुसैन के समर्थकों ने अचानक अपने नेता की जय-जयकार करते हुए जोर-जोर से 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए.
'ऐसा नारा राष्ट्रीय सम्मान का खुला अपमान'
शिकायत में कहा गया है कि ऐसा लग रहा था, जैसे नसीर हुसैन के ये समर्थक नसीर हुसैन के राज्यसभा के लिए चुने जाने पर पाकिस्तान की तारीफ कर रहे हों. “ऐसा नारा राष्ट्रीय सम्मान का खुला अपमान है और भारत की अखंडता और संप्रभुता के खिलाफ अपराध है. यह बयान आईपीसी की धारा 505 के तहत सार्वजनिक शरारत के लिए अनुकूल है, क्योंकि इसका उद्देश्य डर पैदा करना और सरकार के खिलाफ नफरत भड़काना है. शिकायत में ये भी कहा गया है कि यह कृत्य राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 के तहत भी दंडित किया जा सकता है. अधिनियम की धारा 2 के तहत, जो कोई भी भारतीय राष्ट्रीय ध्वज या भारत के संविधान का अनादर करेगा, उसे अधिकतम तीन साल कारावास की सजा दी जाएगी.''
नसीर हुसैन बोले हो सकती है साजिश
इस बीच, नसीर हुसैन ने कहा है कि उनके समर्थकों ने 'नसीर हुसैन जिंदाबाद' का नारा लगाया था, न कि वह जो मीडिया का एक वर्ग दावा कर रहा है. उन्होंने कहा, जांच होने दीजिए. आज के समय में तकनीक काफी उन्नत है...यह एक साजिश हो सकती है. नसीर हुसैन ने ये भी कहा कि अगर कोई भी ऐसे नारे लगाने का दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई होगी. अगर ये पाया जाता है कि किसी ने वीडियो के साथ छेडछाड़ की है तो उसकी भी जांच होगी. अगर कोई बाहरी भी आया होगा तो उसका भी पता लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब मैं वहां था तो मैंने किसी को पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए नहीं सुना.
यह भी पढ़ें:- 49 रुपये में मिला चार दर्जन अंडे खरीदने का ऑफर, महिला ने किया ऑनलाइन पेमेंट तो आ गया 48 हजार के भुगतान का मैसेज