बीजेपी के जिस राज्यसभा उम्मीदवार ने बिगाड़ दिया अखिलेश यादव का खेल, जानें उन संजय सेठ के पास कितनी प्रॉपर्टी
Rajya Sabha: संजय सेठ ने राज्यसभा के लिए नामांकन कर दिया है. वह राज्यसभा के लिए नामांकन करने वाले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आंठवें उम्मीदवार हैं.
Rajya Sabha Election: संजय सेठ ने राज्यसभा के लिए नामांकन कर दिया है. वह राज्यसभा के लिए नामांकन करने वाले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आंठवें उम्मीदवार हैं. इससे पहले बीजेपी के 7 कैंडिडेट्स ने बुधवार (14 फरवरी) को नामांकन किया था. बीजेपी के आठवां प्रत्याशी मैदान में उतारने के बाद समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है.
राज्यसभा के लिए नामांकन करने वालों उम्मीदवारों में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, प्रदेश पार्टी महासचिव अमरपाल मौर्य, पूर्व राज्य मंत्री संगीता बलवंत, पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व विधायक साधना सिंह और आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन शामिल हैं.
बीजेपी में शामिल होने से पहले संजय सेठ समाजवादी में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रह चुके हैं. ऐसे में उनके सपा के कई नेताओं के साथ करीबी रिश्ते रहे हैं. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव के वक्त सपा के कई उनके पक्ष में वोटिंग कर सकते हैं.
2019 में बीजेपी में हुए शामिल
संजय सेठ अगस्त 2019 को समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. संजय सेठ को उस समय बीजेपी ने राज्यसभा भेजा दिया था. वर्तमान में वह बीजेपी से ही राज्यसभा सांसद हैं. संजय यूपी की सियासत के साथ कारोबारी जगत में भी बड़ा मुकाम रखते हैं.
कितनी संपत्ति के मालिक हैं संजय सेठ?
2019 में दायर हलफनामे के मुताबिक उनके पास कुल संपत्ति 83.66 करोड़ रुपये है. इस संपत्ति में 8.81 करोड़ रुपये की चल और 74.85 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. संजय सेठ की पत्नी के नाम लखनऊ स्थित राणा प्रताप मार्ग और लालबाग में करीब चार करोड़ कीमत की तीन व्यावसायिक जमीनें हैं.
संजय सेठ के पास हरियाणा, दिल्ली और लखनऊ में सात प्लॉट और फ्लैट हैं. इनमें विक्रमादित्य मार्ग पर स्थिति दो संपत्तियों में उनकी पत्नी आधे की हिस्सेदार हैं. बता दें कि 15 राज्यों की 56 राज्यसभी सीटें पर इस महीने की 27 तारीख को चुनाव होने हैं. चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है.