Rajya Sabha Election 2024: बिना चुनाव के कौन-कौन पहुंच गए राज्यसभा, लिस्ट इतनी लंबी कि गिनते-गिनते थक जाएंगे
Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा में 56 में से 41 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं. इस वजह से सिर्फ 15 सीटों पर ही मतदान होना है. इन सीटों पर 18 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा में 15 राज्यों की 56 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. हालांकि, 27 फरवरी को सिर्फ 15 सीटों के लिए ही मतदान होगा. क्योंकि, 12 राज्यों की 41 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं. अप्रैल के महीने में 15 राज्यों में कुल 56 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इसी वजह से फरवरी में चुनाव कराए जा रहे हैं. हालांकि, मतदान से पहले ही 12 राज्यों के नतीजे सामने आ चुके हैं. यहां हम बता रहे हैं कि किस राज्य से कितने उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीते हैं.
राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए 41 उम्मीदवारों में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और पार्टी में नए शामिल हुए अशोक चव्हाण, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और एल मुरुगन शामिल थे। अब हिमाचल प्रदेश की एक, उत्तर प्रदेश की 10 और कर्नाटक की चार सीटों के लिए मतदान होना है.
राजस्थान (3)
सोनिया गांधी, चुन्नी लाल गरासिया, मदन राठौड़
गुजरात (4)
जेपी नड्डा, गोविंदभाई ढोलकिया, जसवंत सिंह परमार, मयंक नायक
बिहार (6)
संजय कुमार झा, अखिलेश प्रसाद सिंह, भीम सिंह, धर्मशीला गुप्ता, मनोज झा, संजय यादव
ओडिशा (3)
अश्विनी वैष्णव, देबाशीष सामंतराय, सुभाशीष खुंटिया
महाराष्ट्र (6)
अशोक चव्हाण, मेधा कुलकर्णी, अजित गोपछडे, मिलिंद देवड़ा, प्रफुल्ल पटेल, चंद्रकांत हंडोरे
मध्य प्रदेश (5)
एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, बंशीलाल गुर्जर, माया नारोलिया, अशोक सिंह
पश्चिम बंगाल (5)
सुष्मिता देव, सागरिका घोष, ममता ठाकुर, मोहम्मद नदीमुल हक, समिक भट्टाचार्य
हरियाणा (1)
सुभाष बराला
आंध्र प्रदेश (3)
जी बाबू राव, वाई वी सुब्बा रेड्डी, एम रघुनाथ रेड्डी
तेलंगाना (3)
रेणुका चौधरी, अनिल कुमार यादव, वी रविचंद्र
उत्तराखंड (1)
महेंद्र भट्ट
छत्तीसगढ़ (1)
देवेंद्र प्रताप सिंह
मतदान से पहले राज्यसभा की स्थिति
20 फरवरी को 12 राज्यों में राज्यसभा सांसदों का चयन हो गया, क्योंकि ये सांसद निर्विरोध थे और मतदान होने पर इनकी जीत तय थी. कुल 41 सीटों पर सांसदों का चुनाव निर्वेरोध रहा. अब 15 सीटों पर चुनाव होगा. इन 41 सांसदों में 20 बीजेपी, 6 कांग्रेस, 4 टीएमसी, 3 वाईआर कांग्रेस, 2 आरजेडी, 2 बीजेडी और एनसीपी, शिवसेना, बीआरएस, जेडीयू के एक-एक सांसद थे. अब राज्यसभा में बीजेपी के 113, कांग्रेस के 36, टीएमसी के 17, आम आदमी पार्टी के 10, डीएमके 10, वाई आर कांग्रेस के 3, आरजेडी के 2, बीजेडी के 2, एनसीपी, शिवसेना, बीआरएस और जेडीयू का एक सांसद है.
यह भी पढ़ेंः Rajya Sabha Election 2024: बिना वोटिंग राज्यसभा पहुंचे ये 41 नेता, बीजेपी से सबसे ज्यादा, कांग्रेस से सोनिया गांधी की डायरेक्ट एंट्री, देखें पूरी लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

