Rajya Sabha Elections 2024 Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर होने जा रहे राज्यसभा चुनाव में नया मोड़ आ गया है, जिसकी वजह से यहां सियासी मूड गर्म है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने आठवां उम्मीदवार तो उतार दिया है, लेकिन नंबर गेम में उसके पास भी नंबर पूरे नहीं हैं. बीजेपी के इस उम्मीदवार के उतारने से समाजवादी पार्टी के तीसरे उम्मीदवार पर हार का खतरा बढ़ गया है. बीजेपी ने संजय सेठ (Sanjay Seth) को राज्यसभा के रण में उतारकर चुनाव का रास्ता खोल दिया है. विपक्षी गठबंधन में फूट का फायदा उठाने के लिए बीजेपी (BJP) ने अपना आठवां उम्मीदवार उतारा है.


पहले बीजेपी (BJP) ने सिर्फ सात उम्मीदवार ही उतारे थे, लेकिन समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने जब अपने तीन उम्मीदवार उतारे और पार्टी में बगावत की आवाज बुलंद होने लगी तो बीजेपी (BJP) ने तुरुप का इक्का चल दिया. समाजवादी पार्टी के तीसरे उम्मीदवार का रास्ता रोकने की रणनीति बनाई गई और नामांकन के आखिरी दिन पार्टी ने अपना आठवां उम्मीदवार उतार दिया.
 
यूपी में राज्यसभा चुनाव के लिए क्या है नंबर गेम


यूपी (Uttar Pradesh) में एक उम्मीदवार की जीत के लिए 37 वोटों की जरूरत है. समाजवादी पार्टी के पास 108 विधायक हैं, जबकि तीन सीटों पर जीत के लिए उसे 111 विधायकों की जरूरत है. कांग्रेस के दो विधायकों का समर्थन अगर समाजवादी पार्टी को मिल जाता है तो विधायकों की संख्या 110 हो जाएगी, यानी एक वोट तब भी कम रहेगा. मतलब समाजवादी पार्टी के पास अभी तो तीन उम्मीदवार जिताने वाले नंबर नहीं हैं. 


बीजेपी के पास भी पूरे नहीं नंबर


वहीं इस नंबर गेम में बीजेपी की बात करें तो नंबर बीजेपी के पास भी पूरे नहीं हैं, लेकिन RLD के साथ आने और क्रॉस वोटिंग के साथ ही दूसरी वरीयता के वोट की बदौलत बीजेपी अपने आठवें उम्मीदवार को भी जितवा सकती है. फिलहाल निर्विरोध जीत का रास्ता बंद हो चुका है अब 27 फरवरी के चुनाव का इंतजार.


यह भी पढ़ें- 'मेरे बस की नहीं राजनीति', कहकर सांसदी से इस्तीफा देने वाली मिमी चक्रवर्ती के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी, लाखों के गहने, 2 कार