Rajya Sabha Elections 2024: 5 नहीं 6 साल के लिए चुने जाते हैं राज्यसभा सांसद, जानें कितने होती है सैलरी, मिलती हैं क्या-क्या सुविधाएं
Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा सांसद को हर महीने 2.10 लाख रुपये की सैलरी मिलती है. इसके अलावा उन्हें कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं. राज्यसभा सांसद का कार्यकाल लोकसभा सांसद से लंबा होता है.
Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा में 15 राज्यों की 56 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. इनमें से 12 राज्यों की 41 सीटों पर सांसदों का चयन निर्विरोध हो चुका है. अप्रैल के महीने में सभी राज्यों में कुल 56 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इसी वजह से फरवरी में चुनाव कराए जा रहे हैं. राज्यसभा सांसदों का चुनाव लोकसभा सांसदों की तुलना में पूरी तरह अलग होता है. इसके अलावा इनका कार्यकाल और सुविधाएं भी अलग होती हैं. यहां हम राज्यसभा सांसदों की सैलरी, उनका कार्यकाल और उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बता रहे हैं.
राज्यसभा सांसद का चुनाव विधायक करते हैं. राज्य में विधायकों की संख्या और राज्यसभा की खाली सीटों के आधार पर तय होता है कि एक राज्यसभा सांसद के उम्मीदवार को जीत के लिए कितनी सीटें चाहिए. वहीं, लोकसभा सांसद का चुनाव जनता करती है और सबसे ज्यादा वोट पाने वाले प्रत्याशी विजयी होता है.
कितनी होती है सैलरी?
राज्यसभा सांसद की मासिक सैलरी 2 लाख 10 हजार रुपये होती है. इनमें से 20 हजार रुपये आफिस के खर्च के लिए होते हैं. मूल सैलरी 1 लाख 90 हजार रुपये होती है. इसमें सभी भत्ते भी शामिल होते हैं. वेतन के रूप में राज्यसभा सांसदों को हर महीने सिर्फ 16,000 रुपये मिलते हैं, लेकिन जितने दिन सदन चलता है, उतने दिन के लिए रोजना 1000 रुपये दिए जाते हैं. इसके अलावा 20 हजार रुपये संवैधानिक भत्ता भी मिलता है. इसके साथ ही 20,000 रुपये कार्यालय भत्ता, 34 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से यात्रा भत्ता भी मिलता है. इसके अलावा भी सांसद अन्य भत्ते के हकदार होते हैं. इस वजह से उनको मिलने वाली कुल रकम लाखों में पहुंच जाती है.
मिलती हैं ये सुविधाएं
राज्यसभा सांसद को हर महीने एक फर्स्ट क्लास एसी और एक सेकेंड क्लास एसी का पास भी मिलता है. हवाई यात्रा में भी उन्हें किराये का सिर्फ 25 फीसदी हिस्सा ही देना होता है. ये सांसद हर साल अपने साथ किसी एक व्यक्ति को लेकर 34 हवाई यात्राएं बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं. इसके अलावा इनका कोई रिश्तेदार भी साल में आठ हवाई यात्राएं फ्री में कर सकता है.
राज्यसभा सांसद दो टेलीफोन रख सकते हैं. इनमें से एक घर और एक ऑफिस में हो सकता है. इनसे हर साल 50,000 लोकल कॉल किए जा सकते हैं. इसके साथ ही इंटरनेट की सुविधा भी सभी सांसदों को मिलती है. इसका पूरा खर्च सरकार वहन करती है. राज्यसभा सांसदों को रहने के लिए सरकारी आवास भी मिलता है. इसका किराया भी सरकार से मिलने वाले भत्ते में शामिल होता है. इसके साथ ही हर साल 4000 किलो लीटर पानी, 50,000 यूनिट मुफ्त बिजली, फर्नीचर, पर्दे, स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं भी मिलती हैं. ये स्वास्थ्य सुविधाएं सिविस सर्विस के क्लास-1 अधिकारी के समान होती हैं.
यह भी पढ़ेंः यूपी राज्यसभा चुनाव में कैसे किंगमेकर की भूमिका में आ गए राजा भैया? जानें समीकरण