Rajya Sabha Elections 2024 LIVE: कर्नाटक के नतीजे आए, यूपी-हिमाचल में वोटों की गिनती पर विवाद

Rajya Sabha Elections Result 2024 LIVE: राज्यसभा की 3 राज्यों की 15 सीटों पर आज वोटिंग खत्म हो गई है.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 27 Feb 2024 08:26 PM
Rajya Sabha Elections 2024 LIVE: हिमाचल में कैसे जीते हर्ष?

हिमाचल में कुल 68 विधायकों ने मतदान किया. कांग्रेस के पास 40 विधायक थे, लेकिन इनमें से छह ने क्रॉस वोटिंग की. ऐसे में कांग्रेस के पास 34 विधायक रह गए. वहीं, बीजेपी के पास निर्दलीय मिलाकर 28 विधायक थे. कांग्रेस के छह विधायकों की क्रॉस वोटिंग से बीजेपी उम्मीदवार के मतों की संख्या बढ़कर 34 हो गई. इसके बाद ड्रॉ के जरिए हर्ष की जीत हुई.

Rajya Sabha Elections 2024 LIVE: हिमाचल में बीजेपी उम्मीदवार की जीत

हिमाचल प्रदेश से चौकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. यहां बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन ने जीत हासिल की है. कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी को हार का सामना करना पड़ा है. राज्य में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद बीजेपी उम्मीदवार की जीत चौकाने वाली है. जीत के बाद बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन ने दावा किया कि राज्य में कांग्रेस की सरकार गिरने वाली है और जल्द ही भारतीय जनता पार्टी यहां सत्ता में होगी.

Rajya Sabha Elections 2024 LIVE: केशव प्रसाद बोले- बीजेपी किसी को पार्टी बदलने के लिए नहीं कहती

राज्यसभा चुनाव में यूपी में समाजवादी पार्टी के विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने पर राज्य के उपमुख्यंत्री और बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय जनत पार्टी किसी को पार्टी बदलने के लिए प्रेरित नहीं करती है. अगर किसी का बृदय परिवर्तन होता है तो मतदान उस हिसाब से होता है. मैं इसका भी स्वागत करता हूं. बीजेपी के पास पहले से ही पर्याप्त संख्या में विधायक थे. विकसित भारत के लिए बीजेपी के पक्ष में मतदान हुआ है.

Rajya Sabha Elections 2024 LIVE: यूपी-हिमाचल में वोटों की गिनती पर विवाद

उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में वोटों की गिनती के दौरान विवाद हुआ. हिमाचल में बीजेपी ने बबलू के वोट को रद्द करने की मांग की. वहीं, यूपी में समाजवादी पार्टी ने नील के वोट को रद्द करने की मांग की. दोनों विधायक बीमार हैं और उन्हें विधानसभा लाकर मतदान कराया गया.

Rajya Sabha Elections 2024 LIVE: कर्नाटक में बीजेपी का एक और कांग्रेस के तीन उम्मीदवार जीते

कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी के एक और कांग्रेस के तीन उम्मीदवारों की जीत हुई है. जनता दल सेक्युलर के उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा. यहां बीजेपी के एक विधायक ने कांग्रेस उम्मीदवार के लिए क्रॉस वोटिंग की थी. इसके साथ ही साफ हो गया था कि जनता दल के उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ेगा.

Rajya Sabha Elections 2024 LIVE: नील रतन के वोट पर समाजवादी पार्टी को आपत्ति

यूपी में वोटों की गिनती रुक चुकी है. समाजवादी पार्टी ने बीजेपी विधायक नील रतन के वोट पर आपत्ति जाहिर की है. समाजवादी पार्टी के अनुसार नील रतन को एंबुलेंस पर विधानसभा लाया गया और बाहर ही उनसे मतदान करा लिया गया. नील रतन बीमार हैं और दिनों से वेंटिलेटर पर हैं.

Rajya Sabha Elections 2024 LIVE: कर्नाटक में बीजेपी विधायक ने की क्रॉस वोटिंग

कर्नाटक में बीजेपी विधायक एसटी सोमशेकर ने क्रॉस वोटिंग की है. भारतीय जनता पार्टी ने इसकी पुष्टि की. राज्य में विपक्षी दल के नेता आर अशोक ने कहा कि उन्होंने एडवोकेट विवेक रेड्डी से बात की है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Rajya Sabha Elections 2024 LIVE: समाजवादी पार्टी विधायक का वोट अमान्य

यूपी, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में मतदान खत्म होने के बाद वोटों की गिनती जारी है. यूपी में बरेली से समाजवादी पार्टी के विधायक शजिल इस्लाम का वोट अमान्य कर दिया गया है.

Rajya Sabha Elections 2024 LIVE: बबलू का वोट रद्द करने की मांग

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने बीमार विधायक सुदर्शन बबलू के वोट को रद्द करने और तब तक मतगणना रोकने की मांग की है. बीजेपी का आरोप बबलू को वोट दिलवाने के लिए सीएम ने सरकारी तंत्र का इस्तेमाल किया.

Rajya Sabha Elections 2024 LIVE: हिमाचल में वोटों की गिनती शुरू

हिमाचल प्रदेश में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. यहां सिर्फ एक सीट के लिए ही मतदान हुआ है. संख्या की लिहाज से कांग्रेस उम्मीदवार की जीत तय है, लेकिन क्रॉस वोटिंग के बाद यहां जमकर बवाल हुआ था. ऐसे में नतीजा दिलचस्प हो सकता है.

Rajya Sabha Elections 2024 LIVE: यूपी में वोटिंग पूरी, कुल 395 वोट पड़े

यूपी में वोटिंग पूरी हो चुकी है. कुल 395 वोट पड़े. महाराजी देवी वोट देने नहीं आईं. इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधायकों ने जमकर क्रॉस वोटिंग की. समाजवादी पार्टी के दो विधायकों ने जानबूझकर अपना वोट गलत तरीके से दिया, जिसे अमान्य करार दिया गया. अखिलेश यादव ने मतदान से एक दिन पहले ही अपने विधायकों के लिए वोट डालने की ट्रेनिंग कराई थी.

क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक



  • राकेश पांडेय ( NDA वोट दिया )

  • राकेश प्रताप सिंह ( NDA वोट दिया )

  • अभय सिंह ( NDA वोट दिया )

  • विनोद चतुर्वेदी ( NDA वोट दिया )

  • मनोज पांडेय ( NDA वोट दिया )

  • पूजा पाल ( NDA को वोट दिया )

  • आशुतोष मौर्य ( NDA को वोट दिया)

Rajya Sabha Elections 2024 LIVE: मनोज पांडे ने बताई इस्तीफे की वजह

समाजवादी पार्टी के नेता मनोज कुमार पांडे ने अपने इस्तीफे की वजह बताते हुए कहा "जनता ने मुझे कई बार वोट देने का अधिकार दिया है. अगर कोई व्यक्ति राजनीति में है तो उसे हर तरह के आरोप झेलने पड़ते हैं. मैं लोगों के लिए निर्वाचित हुआ हूं और मैं सिर्फ अपने लोगों के बारे में सोचता हूं."

Rajya Sabha Elections 2024 LIVE: मायावती के एकमात्र विधायक ने की क्रॉस वोटिंग

समाजवादी पार्टी के आशुतोष मौर्य और बहुजन समाज पार्टी के उमाशंकर ने भी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोटिंग की है. उमाशंकर मायावती की पार्टी के एकमात्र विधायक हैं.

Rajya Sabha Elections 2024 LIVE: जयराम ठाकुर का कांग्रेस पर हमला

शिमला में जयराम ठाकुर ने कहा "कांग्रेस सरकार बहुमत खो चुकी है. हालात यह है की अब कांग्रेस के बस की बात नहीं है. अभी मैं राज्यसभा चुनावों के बारे में कुछ भी नहीं बोलूंगा. रिजल्ट आने दीजिये सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. बड़ी साफ बात है कि हमने विधानसभा में अपनी बात रखने की कोशिश की, लेकिन हमें अपनी बात रखने का भी मौका नहीं दिया गया. विधानसभा के अध्य्क्ष ने आज विधानसभा की गरिमा तार तार कर दी है."

Rajya Sabha Elections 2024 LIVE: आर पी सिंह ने बताई क्रॉस वोटिंग की वजह

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर पी सिंह ने राज्यसभा चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग पर कहा कि अखिलेश यादव ने अपने विधायकों को राम मंदिर नहीं जाने दिया था. इसी वजह से उनके विधायक प्रभु श्री राम की जय बोलकर उनके खिलाफ हो गए. हिमाचल में जिस तरीके की तस्वीर और जानकारी सामने आ रही वह तो यही दिखा रही है की कांग्रेस पार्टी में टूट हो गई है. आने वाले दिनों में कांग्रेस में अन्य राज्यों में भी बड़ी टूट होगी. कांग्रेस ने अपने हिमाचल की एक नेता ( प्रतिभा सिंह) को राम मंदिर जाने से मना किया था, लेकिन फिर भी वह राम मंदिर गई लोगों की आस्था को ऐसे दबाया तो बगावत तो होगी ही.

Rajya Sabha Elections 2024 LIVE: यूपी में बीजेपी के आठवें उम्मीदवार को सबसे अधिक वोट

यूपी में बीजेपी के आठवें उम्मीदवार संजय सेठ को ही सबसे अधिक वोट मिले हैं. संजय की जीत पर ही संशय बना हुआ था, लेकिन सूत्रों के अनुसार वह यूपी में सबसे ज्यादा वोट पाकर राज्यसभा सांसद बनेंगे. चुनाव के नतीजे आज रात तक सामने आ जाएंगे.

Rajya Sabha Elections 2024 LIVE: हिमाचल सीएम सुक्खू ने बीजेपी पर लगाए आरोप

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उनकी पार्टी ने व्हिप जारी किया था, लेकिन बीजेपी के पास बहुमत नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के विधायकों को धमकाया है. वह इसकी आलोचना करते हैं.

'सपा में टूट नहीं', अखिलेश यादव से खटपट के बीच पल्लवी पटेल

Rajya Sabha Election 2024 Live: अखिलेश यादव से खटपट की खबरों के बीच बोलीं पल्लवी पटेल- पहले भी और अब भी पीडीए के साथ हूं. समाजवादी पार्टी के साथ किसी तरह की टूट नहीं.

हिमाचल में क्रॉस वोटिंग ने बदला समीकरण

Rajya Sabha Election 2024 Live: हिमाचल राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग से बदला समीकरण. कांग्रेस के 9 से 10 विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने की खबर.

राज्यसभा चुनाव में राजाभैया की पार्टी ने किसको दिया वोट?

Rajya Sabha Election 2024 Live: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "हमने कल ही स्पष्ट कर दिया था कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक भाजपा के मतदाता के पक्ष में मतदान करेगा. भाजपा के आठों प्रत्याशी जीतेंगे..."

SP के 12 विधायकों ने NDA को दिया वोट- OP राजभर का दावा

Rajya Sabha Election 2024 Live: SBSP अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बड़ा दावा, SP के 12 विधायकों ने NDA को दिया वोट, पहले ही सब तय हो चुका था.

हिमाचल पर गहराया सियासी संकट

Rajya Sabha Election 2024 Live: हिमाचल सरकार पर सियासी संकट गहराया. राज्यसभा के बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन का बड़ा दावा -अगर चुनाव जीता तो बदल जाएगी सरकार. कांग्रेस से जनता और विधायक दोनों नाराज.

सात बागी विधायक राज्यसभा के लिए वोट डालने पहुंचे

Rajya Sabha Election 2024 Live: अब तक कुल 382 वोट पड़ चुके हैं. सपा के सभी बागी विधायक बृजेश पाठक के साथ एक साथ वोट देने गये हैं. 

अखिलेश के पैकेज वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार

Rajya Sabha Election 2024 Live: अखिलेश के पैकेज डील वाले आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है, बीजेपी  विधायक राजेश्वर सिंह ने पूछा है अखिलेश किस पैकेज की बात कर रहे हैं? आम आदमी पार्टी ने जो उनका चिट्ठा खोला है, उसे देख लें एक बार.

अगर किसी ने क्रॉस वोटिंग की तो जनता सबक सिखाएगी- सुप्रिया श्रीनेत

Rajya Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, घटक दल के लोग अगर क्रॉस वोंटिग करते है तो जनता उन्हें सबक सिखायेगी. उन्होंने राहुल गांधी के चुनाव की सीट पर कहा कि राहुल गांधी की हिम्मत है वो कहीं से चुनाव लड़ सकते हैं.

सपा विधायक हाकिम लाल बिंद बोले- नहीं की क्रॉस वोटिंग

Rajya Sabha Election 2024 Live: प्रयागराज की हंडिया सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हाकिम लाल बिंद ने क्रॉस वोटिंग के दावों को गलत बताते हुए कहा है, मैं समाजवादी पार्टी में ही हूं और मैंने पार्टी उम्मीदवार को ही वोट दिया है.

बीमार सुदर्शन बबलू राज्यसभा चुनाव के लिए वोट करने पहुंचे

Rajya Sabha Election 2024 Live: राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस के सुदर्शन बबलू भी बीमारी की हालत में वोट देने पहुंचे. राज्यसभा चुनाव के लिए सभी 68 वोट डाले गए.

हिमाचल में 9-10 कांग्रेस विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग

Rajya Sabha Election 2024 Live: राज्यसभा चुनाव में हिमाचल से बड़ी खबर है. सूत्रों ने दावा किया है कि कांग्रेस के 9-10 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. वहीं सीएम सुक्खू ने कहा-बीजेपी में अंतरआत्मा जैसी चीज नहीं.

राज्यसभा चुनाव पर बोले प्रह्लाद जोशी- रिजल्ट को लेकर हम आशावादी

Rajya Sabha Election 2024 Live: बेंगलुरु में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "हम बहुत आश्वस्त और आशावादी हैं..."

सपा के 5 विधायक सचिवालय पहुंचे

Rajya Sabha Election 2024 Live: सचिवालय पहुंचे सपा के पांच विधायक. सूत्रों के मुताबिक खबर है कि राकेश पांडेय, राकेश सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी और आशुतोष मौर्य बीजेपी के पक्ष में वोट करेंगे. 

कर्नाटक से बीजेपी के लिए आई बुरी खबर

Rajya Sabha Election 2024 Live: कर्नाटक राज्यसभा चुनाव से बीजेपी के लिए आई बुरी खबर. पार्टी के विधायक एसटी सोमाशेखर ने कांग्रेस के प्रत्याशी जीसी चंद्रशेखर के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की है.

अखिलेश यादव बोले- जो गया, उसके खिलाफ होगा एक्शन

Rajya Sabha Election 2024 Live: क्रॉस वोटिंग के बीच अखिलेश यादव बोले, जो पार्टी से गया, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. कुछ नेता सरकार का सामना नहीं कर पाए. सरकार के खिलाफ वोट डालना साहस की बात है. बीजेपी जीतने के लिए कोई भी हथकंडा अपनाएगी.  

सपा को लगा एक और झटका

Rajya Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में सपा को एक और झटका, एक और MLA टूटा, हंडिया से विधायक हाकिम चन्द्र बिंद ने किया BJP प्रत्याशी का समर्थन.

हिमाचल में लग सकता है कांग्रेस को झटका

Rajya Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस को हिमाचल में लग सकता है झटका. कांग्रेस के विधायक सुदर्शन बब्लू वोट डालने नहीं पहुंचे शिमला, पंजाब के होशियारपुर में हैं भर्ती.


 

अखिलेश की पल्लवी पटेल से बहस, बोले-नहीं चाहिए आपका वोट

Rajya Sabha Election 2024 Live: सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर पल्लवी पटेल से अखिलेश यादव ने कहा- नहीं चाहिये आपका वोट, आप NDA में जाने को मजबूर कर रहे हैं.

सनातन के पक्षधर मनोज पांडेय, सपा ने नहीं मानी बात- यूपी सरकार के मंत्री

Rajya Sabha Election Live 2024: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, "मनोज पाण्डेय हमेशा सनातन धर्म के पक्षधर रहे हैं. राम लला के दर्शन के लिए जब प्रस्ताव आया तब वे चाहते थे कि सभी लोग दर्शन के लिए जाएं, लेकिन लोगों ने उसका विरोध किया. आज PM मोदी की नीतियों पर विश्वास कर वे निर्णय ले रहे…"

लोकसभा चुनाव आते-आते बहुत कुछ दिखेगा- यूपी सरकार के मंत्री

Rajya Sabha Election 2024 Live: समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक के पद से मनोज पाण्डेय के इस्तीफे पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने कहा, "यह नमूना है, लोकसभा चुनाव आते-आते अभी बहुत कुछ देखने को मिलेगा. उन्हें(अखिलेश यादव) विचार करना चाहिए कि उनके लोग उनसे क्यों भाग रहे हैं..."

RLD के 9 विधायकों ने किया संजय सेठ को वोट

Rajya Sabha Election Live 2024: राष्ट्रीय लोकदल ने एक्स पर पोस्ट के जरिए बताया है कि पार्टी के सभी 9 विधायकों ने एकसाथ, एकमत होकर भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी संजय सेठ जी को वोट किया.

राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिं, सपा में बड़ी टूट

Rajya Sabha Election 2024 Live: सूत्रों के मुताबिक खबर है कि राज्यसभा चुनाव के बीच सपा में बड़ी टूट, मंत्री सुरेश खन्ना के कमरे में बैठे कई सपा विधायक.

बदायूं से सपा विधायक दे सकते हैं बीजेपी के पक्ष में वोट

Rajya Sabha Election 2024 Live: बदायूं से सपा विधायक आशुतोष मौर्य भी बीजेपी के संपर्क में, पार्टी के प्रत्याशी को कर सकते हैं वोट.

हिमाचल में 64 विधायकों ने डाला राज्यसभा चुनाव के लिए वोट

Rajya Sabha Election Live: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभआ के लिए वोटिंग जारी है. कुल 68 में से 64 विधायकों ने राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान कर दिया है.

बीएसपी विधायक करेंगे NDA प्रत्याशी को वोट

Rajya Sabha Election 2024 Live: एनडीए के प्रत्याशी संजय सेठ को वोट करेंगे बसपा के एक मात्र विधायक उमा शंकर सिंह. घंटे भर में पहुंचेंगे विधानसभा.

अंतरआत्मा की आवाज सुनें विधायक- जयराम ठाकुर

Rajya Sabha Election 2024 Live: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने वोटिंग से पहले कहा कि विधायकों को अपनी अंतरात्मा की आवाज से वोटिंग करनी चाहिए.

हिमाचल राज्यसभा चुनाव का अपडेट

Rajya Sabha Election 2024 Live: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा के लिए वोटिंग जारी है. विधायक सुबह 9 बजे से मतदान कर रहे हैं, लेकिन यहां कांग्रेस के पास संख्याबल है. ऐसे में यहां मुकाबला कड़ा होने की बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है.

10 विधायक कर सकते हैं बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग

Rajya Sabha Election Live: यूपी, कर्नाटक, हिमाचल में 15 राज्यसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. सूत्रों के मुताबिक SP के 10 विधायक कर सकते हैं क्रॉस वोटिंग.

बीजेपी में शामिल हो सकते हैं मनोज पांडेय

मनोज पांडेय समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने जा रहे हैं.  वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बीजेपी उन्हें रायबरेली से लोकसभा का उम्मीदवार बना सकती है.

Rajya Sabha Elections Result Live: सपा विधायक मनोज पांडेय के घर पहुंचे यूपी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह

यूपी की 10 राज्यसभा सीटों पर हो रहे चुनाव के बीच सपा विधायक मनोज पांडेय ने समाजवादी पार्टी को झटका देते हुए मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया. इससे अखिलेश यादव की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है. इस बीच मनोज पांडेय के घर पर यूपी की योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह पहुंचे. सूत्रों का कहना है कि दयाशंकर उन्हें अपने साथ लेकर वोट कराने ले जाएंगे. दयाशंकर ने मनोज पांडेय की सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात भी कराई.

Rajya Sabha Elections Result Live: आरजेडी के विधायकों ने दिया अखिलेश यादव को दांव, बीजेपी को दिया वोट

यूपी की 10 राज्यसभा सीटों को लेकर हो रहे मतदान में जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी (RLD) के सभी 9 विधायकों ने एक साथ बीजेपी को वोट दिया.

ये तीन विधायक करेंगे बीजेपी के पक्ष में वोट

Rajya Sabha Election 2024 Live: विनोद चतुर्वेदी के साथ दो और सपा विधायक मौजूद. सपा के कालपी एमएलए विनोद चतुर्वेदी भी बीजेपी उम्मीदवार को वोट देंगे.

सपा MLA मनोज पांडेय का इस्तीफा

Rajya Sabha Election 2024 Live: राज्यसभा चुनावों में वोटिंग के दौरान सूत्रों के मुताबिक खबर है कि अखिलेश यादव और पल्लवी पटेल के बीच फोन पर बहस हुई है. वहीं SP MLA मनोज पांडेय ने भी इस्तीफा दिया है.

वो दो सपा विधायक जो बीजेपी के फेवर में करेंगे वोट

Rajya Sabha Election 2024: सूत्रों के मुताबिक सपा MLA अभय सिंह और राकेश पांडेय एक साथ वोट करने जा रहे हैं. दोनों बीजेपी के फेवर में क्रॉस वोट कर सकते हैं.

क्रॉस वोटिंग के आरोपों वाले विधायक ने जानें क्या कहा?

Rajya Sabha Election 2024 Live: बीजेपी के फेवर में क्रॉस वोटिंग के आरोपों के बीच राकेश पांडेय बोले- कोई नराजगी नहीं है, अंतरआत्मा की आवाज पर राज्यसभा चुनाव में करेंगे वोट. 

CM योगी वोटिंग के लिए पहुंचे, सपा में भगदड़- केशव प्रसाद मौर्य बोले

Rajya Sabha Election Live: सीएम योगी राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग करने पहुंचे. केशव प्रसाद मौर्य बोले, सपा में भगदड़ मची हुई है, सारे लोग भाग रहे हैं. हमारे 8 और सपा के 2 विधायक चुनाव जीत रहे हैं. 


 

हमारे आठों प्रत्याशी जीतेंगे- यूपी के डिप्टी सीएम

Rajya Sabha Election 2024 Live: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "BJP को सभी विधायकों का समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त है. हमारे आठों प्रत्याशी जीतेंगे."

'बीजेपी कुछ भी करेगी', राज्यसभा चुनाव के मतदान से पहले बोले अखिलेश यादव

Rajya Sabha Election 2024 Live: राज्यसभा चुनाव की वोटिंग से पहले अखिलेश यादव ने दावा करते हुए कहा है कि उम्मीद है समाजवादी पार्टी के तीनों प्रत्याशी जीतेंगे, बीजेपी चुनाव जीतने के लिये कुछ भी करेगी. चंडीगढ़  में क्या हुआ आपने देखा होगा अगर सीसीटीवी कैमरा न होता तो लोकतंत्र की हत्या होती.

विधायक राजपाल बालियान के घर RLD की मीटिंग

Rajya Sabha Election 2024 Live: RLD विधायक राजपाल बालियान के घर RLD  विधायकों की हुई मीटिंग. अशरफ अली खान ने कहा- सभी 9 विधायक बीजेपी प्रत्याशी को देंगे वोट.

डरी हुई है बीजेपी, BSP करेगी हमें वोट

Rajya Sabha Election 2024 Live: ओमप्रकाश राजभर ने कहा, हमारे पांचों विधायक NDA प्रत्याशी को देंगे वोट, BSP पार्टी भी हमें ही वोट करेगी. डरी हुई है समाजवादी पार्टी.

एसपी के पास नंबर नहीं, हमारे आठों प्रत्याशी जाएंगे राज्यसभा-बीजेपी

Rajya Sabha Election 2024 Live: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "हर हाल में आठ के आठ प्रत्याशी जाएंगे राज्यसभा. एसपी के पास तीसरा प्रत्याशी जिताने के लिए नंबर नहीं."

लखनऊ में NDA की मीटिंग, बीजेपी ने किया 8 प्रत्याशियों की जीत का दावा

Rajya Sabha Election Live: राज्यसभा चुनाव को लेकर लखनऊ में NDA विधायक दल की बैठक, .यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने किया दावा सभी आठ प्रत्याशी जीतेंगे.

कांग्रेस के दोनों विधायक करेंगे सपा कैंडिडेट को वोट

Rajya Sabha Election 2024 Live: ABP News से बोलीं कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा, हमारे दोनों विधायक करेंगे एसपी कैंडिडेट को वोट.

यूपी में इंडिया गठबंधन के तीनों उम्मीदवार जीतेंगे

Rajya Sabhe Election Live: यूपी कांग्रेस के विधायक वीरेंद्र चौधरी का दावा, इंडिया गठबंधन के तीनों उम्मीदवार जीतेंगे. हमें केवल एक वोट की और जरूरत

सपा ने किया तीनों सीटें जीतने का दावा

Rajya Sabha Election 2024 Live: एसपी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने एसपी के तीनों उम्मीदवारों की जीत का दावा किया है. यूपी में बीजेपी के पास 252, एसपी के पास 108, जबकि सहयोगी दल के कांग्रेस के पास दो विधायक हैं.

कर्नाटक में कहां फंसा पेच

Rajya Sabha Elections Live: कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने विधायकों को होटल में शिफ्ट किया है. कांग्रेस के पास 134, बीजेपी के पास 66 और JDS के पास 19 विधायक हैं. जीत के लिए 45 वोटों की जरूरत है.

हिमाचल में माहौल खराब कर रही बीजेपी- कांग्रेस का आरोप

Rajya Sabha Election Live: विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर ने कहा, कांग्रेस ने अपने विधायकों को व्हिप जारी कर चुनाव आयोग के नियमों की अवहेलना की है. बीजेपी ने इसको लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. वहीं व्हिप को लेकर हिमाचल के मंत्री हर्षवर्धन चौहान का कहना है कि कांग्रेस ने कोई व्हिप जारी नहीं किया है. माहौल खराब करने के लिए बीजेपी ने अल्पमत में होने के बावजूद प्रत्याशी उतारा है.

यूपी में कहां फंसा है पेच

Rajya Sabha Election Live: 10 राज्यसभा सीट के लिए यूपी में आज मतदान है. मैदान में कुल 11 उम्मीदवार हैं. विधानसभा में अपने संख्या बल के आधार पर बीजेपी 7, जबकि एसपी के तीन उम्मीदवार जीत सकते हैं चुनाव.

कर्नाटक में क्रॉस वोटिंग का डर

Rajya Sabha Election Live: राज्यसभा चुनाव में आज कर्नाटक में 4 और हिमाचल में 1 सीट के लिए भी वोटिंग होनी है. कर्नाटक में कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है. हिमाचल के लिए व्हिप भी जारी किया गया है.

बीजेपी कॉन्फिडेंट, सपा को सता रहा डर

Rajya Sabha Elections Live: यूपी, कर्नाटक, हिमाचल में 15 राज्यसभा सीटों पर आज वोटिंग होनी है, यूपी में जीत को लेकर बीजेपी कॉन्फिडेंट नजर आ रही है, वहीं अखिलेश के डिनर में 8 विधायकों के नहीं पहुंचने से सस्पेंस बढ़ गया है.

डिनर में नहीं पहुंचे विधायक, सपा नेता बोले- जनता जूतों से मारेगी

Rajya Sabhe Election Live Updates: अखिलेश यादव के डिनर में विधायकों के न आने को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता जाहिद बेग ने कहा है, कई लोग नहीं आए, शायद वे काम में बिजी हों. बिकाऊ लोगों को जनता माफ नहीं करेगी. अगर किसी ने पैसे लिए होंगे तो जनता उन्हें जूतों से मारेगी.

यूपी के लिए बीजेपी का खास प्लान

Rajya Sabha Election Live: यूपी में आठवें प्रत्याशी संजय सेठ को जिताने में कहीं कोई कमजोरी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए BJP के मुख्य सचेतक राम नरेश अग्निहोत्री की ओर से विधायकों के नाम व्हिप जारी करेगी. NDA के सभी विधायक आज सरकार के आठ मंत्रियों के कक्ष में जुटेंगे. मतदान के लिए पांच-पांच की टोली बनाई गई है. इनके साथ एक-एक प्रभारी की ड्यूटी भी लगाई गई है.

बैकग्राउंड

Rajya Sabha Elections Result LIVE: क्रॉस वोटिंग की आशंका के बीच 3 उत्तर प्रदेश, हिमाचल और कर्नाटक की 15 राज्यसभा सीटों सीटों के लिए आज (27 फरवरी, 2024) वोटिंग है. मतदान सुबह 9 बजे से शुरु हो गया है जो शाम 4 बजे तक चलेगा. शाम 5 बजे तक नतीजे आने की संभावना है. यूपी और कर्नाटक में क्रॉस वोटिंग हो सकती है, वहीं हिमाचल में कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही है. 15 राज्यों की 56 सीटों में से 41 सीटों पर निर्विरोध चुनाव हुआ है, वहीं 3 राज्यों की 15 सीटों पर आज वोटिंग होनी है. 


क्रॉस वोटिंग की आशंका को लेकर बीजेपी और समाजवादी पार्टी यूपी में कोई गलती नहीं करना चाहती हैं. यूपी में आठवें प्रत्याशी संजय सेठ को जिताने में कहीं कोई कमजोरी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए BJP ने विधायकों के नाम व्हिप जारी किया जाएगा. एनडीए के सभी विधायक आज सरकार के आठ मंत्रियों के कक्ष में जुटेंगे. मतदान के लिए पांच-पांच की टोली बनाई गई है. इनके साथ एक-एक प्रभारी की ड्यूटी भी लगाई गई है.


राज्यसभा चुनाव से एक दिन पहले सोमवार रात को समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा बुलाई गई पार्टी विधायकों की बैठक में आठ विधायक शामिल नहीं हुए. इन विधायकों की अनुपस्थिति को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव से एक दिन पहले कांग्रेस ने सभी विधायकों को एक होटल में स्थानांतरित कर दिया. राज्य में पांच उम्मीदवार - अजय माकन, सैयद नसीर हुसैन और जी.सी. चंद्रशेखर (सभी कांग्रेस), नारायण बंदगे (भाजपा) और कुपेंद्र रेड्डी (जनता दल सेक्युलर) मैदान में हैं. ‘क्रॉस वोटिंग’ की आशंकाओं के बीच सभी पार्टियों ने मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है. 


चुनाव के लिए 8 फरवरी, 2024 को नोटिफिकेशन जारी हुआ था, जिसके बाद 15 फरवरी तक उम्मीदवारों को नामांकन देने की मोहलत दी गई थी. अगले रोज 16 फरवरी को नॉमिनेशंस की स्क्रूटनी की गई थी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 20 फरवरी थी. राज्यसभा के सदस्यों को सीधे तौर पर जनता नहीं चुनती है. वे विधायकों के जरिए चुने जाते हैं. किसी राज्य की विधानसभा के सदस्य सिंगल ट्रांसफरेबल वोट (एसटीवी) सिस्टम के साथ आनुपातिक प्रतिनिधित्व में राज्यसभा चुनाव में मतदान करते हैं. हर विधायक का वोट सिर्फ एक बार गिना जाता है.


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.