Rajya Sabha Elections Result 2024: नियम 102 के जरिए कांग्रेस को बीजेपी उम्मीदवार ने दी शिकस्त, पढ़ें पर्ची वाली जीत की पूरी कहानी
Rajya Sabha Elections Result 2024: हिमाचल प्रदेश में जिस तरीके से राज्यसभा उम्मीदवार का चयन हुआ, उसका इस्तेमाल स्थानीय चुनावों में होता रहा है. 2019 में राजस्थान में ऐसा हुआ था.
Rajya Sabha Elections Result 2024: राज्यसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और 15 राज्यों की कुल 56 सीटों पर राज्यसभा सांसदों का चयन हो चुका है. इनमें से 41 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए थे और अन्य 15 के लिए मतदान करना पड़ा. मतदान के बाद कर्नाटक में कांग्रेस के तीन और बीजेपी के एक उम्मीदवार को जीत मिली. यूपी में बीजेपी के आठ और समाजवादी पार्टी के दो उम्मीदवार जीते. वहीं, हिमाचल में बीजेपी के हर्ष महाजन की जीत हुई. सबसे ज्यादा चर्चा हर्ष महाजन की जीत को लेकर ही हो रही है. आईए जानते हैं उन्हें कैसे जीत मिली.
राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के पास 40 विधायक थे और तीन निर्दलीय भी उनके साथ थे. ऐसे में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत तय थी, लेकिन क्रॉस वोटिंग के बाद बाजी पलट गई. दोनों उम्मीदवारों को 34-34 वोट मिले और मामला टाई हो गया. कुल दो उम्मीदवार थे. ऐसे में वोटों में प्राथमिकता का सवाल ही नहीं था. ऐसे में पर्ची के जरिए उम्मीदवार का चयन हुआ और हर्ष की जीत हुई.
क्या है नियम 102?
इस नियम के तहत अगर किसी चुनाव में दो उम्मीदवारों के मत एक समान हैं तो ड्रॉ या पर्ची के जरिए विजेता का चयन किया जा सकता है. राज्यसभा चुनाव में संभवतः पहली बार इसका इस्तेमाल हुआ है. यह नियम जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 102 में है. हिमाचल प्रदेश में चुनाव कानूनी प्रक्रिया के तहत हुआ है. चुनाव के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर और दोनों उम्मीदवार मौजूद थे. इस मामले में किसी पार्टी की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई है.
पहले कब हुआ इस नियम का इस्तेमाल?
स्थानीय चुनावों में पहले भी इस नियम का इस्तेमाल हुआ है. 2019 में राजस्थान के सूरतगढ़ और बांसवाड़ा नगर पालिका चुनाव में इसका इस्तेमाल हुआ था. 2017 में बृहमुंबई नगर सीट पर भी विजेता का फैसला इसी तरह हुआ था. 2017 में मथुरा निकाय चुनाव में भी बीजेपी उम्मीदवार ने ड्रॉ के बाद जीत हासिल की थी.
यह भी पढ़ेंः ऑपरेशन लोटस' का वो पैटर्न, जिसे भांप नहीं पाए सुखविंदर सुक्खू; सीएम की कुर्सी जानी तय