कर्नाटक राज्यसभा चुनाव में होगा 'खेला'! कांग्रेस को सता रहा डर, बीजेपी-जेडीएस पर लगाए ये आरोप
Rajya Sabha: कर्नाटक से एनडीए के राज्यसभा उम्मीदवार कुपेंद्र रेड्डी को चार और वोटों की दरकरार है. ऐसे में हार से बचने के लिए जेडीएस और बीजेपी हर मुमकिन कोशिश कर रही है.
Rajya Sabha Election: कर्नाटक विधान परिषद की एकमात्र सीट के लिए हाल ही में हुए चुनाव में हार का सामना करना वाली जनता दल सेक्युलर (JDS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) 27 फरवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव में इस तरह की शर्मिंदगी से बचने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है.
इस संबंध में एक नेता ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा कि दोनों दल सत्तारूढ़ कांग्रेस के विधायकों को क्रॉस वोटिंग के लिए मनाने के विकल्प तलाश रहे हैं, क्योंकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार डी कुपेंद्र रेड्डी को जीत के लिए चार वोट कम पड़ रहे हैं.
हाल ही में उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी कुमारस्वामी पर कांग्रेस विधायकों को वोटों की खरीद-फरोख्त का ऑफर देने का आरोप लगाया था, जिसके चलते दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है.
हमारी अपनी रणनीति- शिव कुमार
शिवकुमार ने 19 फरवरी को मीडिया से कहा था, "मुझे पता है कि कौन किससे संपर्क कर रहा है और वे कैसे धमकी दे रहे हैं. हमारे विधायकों ने हमें उन ऑफर्स के बारे में बताया है जो उन्हें मिल रहे हैं. हम जानते हैं कि बीजेपी और जेडीएस क्या योजना बना रहे हैं. हमारी अपनी रणनीति है.''
विधायक पी रवि कुमार ने की शिकायत
आरोपों को प्रमाणित करने के लिए गनीगा के कांग्रेस विधायक पी रवि कुमार ने 20 फरवरी को बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद से शिकायत की. अपनी शिकायत में उन्होंने बीजेपी और जेडीएस के कुछ वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ सबूत होने का दावा किया. हालांकि, कुमारस्वामी ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि कांग्रेस से नाराज विधायकों ने उनसे संपर्क किया था.
बीजेपी ने आरोपों को नकारा
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता और पूर्व एमएलसी अश्वथ नारायण गौड़ा ने भी कहा कि वे किसी भी विधायक को तोड़ने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. उनके पास पहले उम्मीदवार को जीतने के लिए पर्याप्त संख्या है और दूसरे उम्मीदवार को कुछ और वोटों की जरूरत है. जब किसी के पास वोट कम होते हैं तो वह वोट मांगता. यह आम बात है. हम किसी को क्रॉस वोटिंग के लिए नहीं कह रहे हैं.'
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: यूपी में सभी 80 सीट हारेगी बीजेपी, रिकॉर्ड करके रख लीजिए... अखिलेश के साथी का दावा