प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ओर शपथ ग्रहण की तैयारी में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने यह कहा था कि भाजपा योगी आदित्यनाथ पर इस्तीफा देने का दबाव बना रही है. इसके बाद नेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई. इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हो सकता है कि योगी को घेर लिया गया हो.


राकेश टिकैत ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के ऊपर इस्तीफा देने का दबाव इसलिए बनाया जा रहा है, क्योंकि उत्तर प्रदेश में उनकी ज्यादा से ज्यादा सीट वह हार चुके हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा का यूपी में ऐसा हाल दिल्ली के कर्मकांड की वजह से हुई है. भाजपा की तानाशाही से यूपी के उम्मीदवार हार गए. 


नीतीश कुमार और नायडू अभी बचे हुए हैं- राकेश टिकैत 


न्यूज तक की रिपोर्ट के मुताबिक राकेश टिकैत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा तोड़फोड़ का काम करती है. भाजपा ने तो चौटाला परिवार को भी तोड़ कर रख दिया. पंजाब में बादल परिवार को भी तोड़ कर रख दिया. 2024 में भाजपा ने मायावती की पार्टी को खत्म कर दिया इसके साथ-साथ ही हरियाणा में चौटाला की पार्टी को भी खत्म कर दिया. राकेश टिकैत ने कहा कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू तो अभी बचे हुए हैं. यह भी भाजपा के लपेटे में आएंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार गुलाटी मरते रहेंगे तब तक ठीक रहेगा. 


2034 में योगी को पीएम बनाने का है प्लान


अगर यूपी में योगी की सरकार आती रही तो योगी आदित्यनाथ को 2034 में पीएम बनाने का प्लान हुआ है. उन्होंने कहा, केंद्र सरकार में भाजपा को ज्यादा बोलने वाला और अपनी-अपनी चलाने वाला व्यक्ति नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी में भी इन लोगों को मजबूत लोग नहीं चाहिए हैं.


यह भी पढ़ें- Narendra Modi Oath Taking Ceremony: मोदी 3.0 की कैबिनेट में नहीं होगा 'जाति' पर जोर! सहयोगी दलों से जमेगा 'फ्लोर', जानें कौन से चेहरे आ सकते हैं नजर