ShikharSammelan: एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला शामिल हुए और उन्होंने कांग्रेस के मेनिफेस्टो से लेकर बीजेपी के संकल्प पत्र पर किए हर सवाल का जवाब दिया है.


कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि एक तरफ बीजेपी के मेनिफेस्टो पर अहंकारी शासन दिख रहा है. वहां केवल पीएम मोदी और मोदी ही छाए हुए हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस के घोषणापत्र में लोगों को सर्वोपरि रखा गया है. हमने जो वादा किया है वो पूरा करेंगे. जैसा हमने वादा किया है वैसा हम निभाएंगे भी. रघुकुल रीति सदा चली आई, प्राण जाई पर वचन ना जाई. एक तरफ अहंकारी शासक हैं तो दूसरी तरफ देश की जनता है.


रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि आज बीजेपी नेताओं के भाषण से युवा, रोजगार, कालाधन, नोटबंदी और मेक इन इंडिया जैसी योजनाओं के नाम गायब हैं. बीजेपी के घोषणापत्र से भी रोजगार, जीएसटी, नोटबंदी जैसे मुद्दे गायब हैं. स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया जैसे मुद्दों को नहीं लिया गया है क्योंकि ये फेल रहे हैं. जीएसटी को पूरी तरह दूर कर दिया गया है क्योंकि इसपर सरकार ने बेहद बेकार काम किया है.


कांग्रेस की सरकार आएगी तो अफ्स्पा के ऊपर विचार किया जाएगा क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने भी इस कानून के तहत बलात्कार और कत्ल के मामले में रिव्यू करने की बात कही है. अगर कांग्रेस पार्टी ने इसको मानते हुए आर्म्स फोर्स स्पेशल प्रोटेक्शन एक्ट की समीक्षा करने का वादा किया है तो क्या गलत किया है.


राम मंदिर के मुद्दे पर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हमारा इस मुद्दे पर स्टैंड साफ है, राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही विवाद खत्म होगा. क्या राम मंदिर को लेकर बीजेपी साफ करेगी कि कब वो मंदिर बनवाने की दिशा में काम करेगी? 5 साल इनके पास थे तो इन्होंने राम मंदिर पर फैसला क्यों नहीं लिया? बीजेपी कभी भी राम मंदिर के मुद्दे को सुलझाने का काम नहीं करेगी क्योंकि इसके बाद उनका वोट बैंक खत्म हो जाएगा.


रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी के घोषणापत्र से साफ है कि इनके पास नया कुछ करने के लिए नहीं है. वहीं कांग्रेस के मेनिफेस्टो में महिलाओं, किसानों, युवाओं, बुजुर्गों के लिए बहुत कुछ है, इस पर लोग भरोसा करेंगे.


रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस की सरकार सत्ता में आएगी तो 5 सालों में देश की अर्थव्यवस्था 400 लाख करोड़ रुपये की होगी और इसके बाद देश की असली तरक्की हो सकेगी. बीजेपी ने देश का कर्जा बेतहाशा बढ़ा दिया है और क्या सरकार बताएगी कि उसने इतना कर्जा किसलिए बढ़ाया है.


Shikhar Sammelan: इस बार के चुनाव में NDA को मिलेगी 2014 से भी बड़ी सफलता -पीयूष गोयल


Shikhar Sammelan2019: शिवराज चौहान का दावा- 300 सीटें जीतेगी बीजेपी, NDA की मिलाकर होंगी 400 सीटें

ShikharSammelan: कांग्रेस ने अर्धसैनिक बलों को ठगा-गौरव भाटिया, प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं- राफेल पर जेपीसी से क्यों भाग रही है बीजेपी

Shikhar Sammelan: सवाल पूछने वालों को BJP बताती है एंटी नेशनल- रागिनी नाइक, सुधांशु त्रिवेदी बोले- सरकार ने किया पाक को अलग-थलग

ShikharSammelan2019: कांग्रेस का हर बयान पाकिस्तान का समर्थन करने वाला है- राकेश सिन्हा

ShikharSammelan2019: मेरा टिकट काटने से पहले पूछा तक नहीं गया, पटना साहिब में जीत का नया रिकॉर्ड बनेगा- शत्रुघ्न सिन्हा