Gujarat Election Results 2022: काउंटिंग के बीच रिवाबा जडेजा की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा
Gujarat Election Results 2022: गुजरात की उत्तर जामनगर से बीजेपी की उम्मीदवार रिवाबा जडेजा ने अपनी जीत की ओर लगातार बढ़ रही हैं. काउंटिंग के बीच रिवाबा जडेजा ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.
Jamnagar North Constituency Result: गुजरात विधानसभा के चुनावों में लगातार बीजेपी ने सातवीं बार जीत दर्ज की है. बीजेपी ने अपनी प्रचंड जीत दर्ज करते हुए 182 में से 155 सीटों पर जीत हासिल की है. राज्य की सबसे चर्चा में रहने वाली उत्तर जामनगर की सीट पर भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने जामनगर से अपनी प्रचंड जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी है. चुनावों के दौरान विवादों से घिरे रहने के कारण भी रिवाबा कांग्रेस को पछाड़ती हुई चुनाव आगे बढ़ रही हैं. रवींद्र जडेजा की बहन नयनाब ने उन पर तरह तरह के आरोप लगाए थे लेकिन फिर भी जनता ने उनका साथ दिया है. रिवाबा ने मतगणना के दौरान जीत की ओर बढ़ते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मतगणना के बीच रिवाबा की प्रतिक्रिया
रिवाबा ने अपनी बढ़ती हुई जीत पर कहा कि गुजरात में 27 साल जो रॉल मॉडल बीजेपी ने स्थापित किया है , वो लोगों को बेहद पसंद है. उन्होंने आगे कहा कि गुजरात की जनता तक जो मोदी जी का इम्पैक्ट रहा है, वो होना जाहिर सी बात है. हम विकास की यात्रा में आगे बढ़ेंगे. साथ ही रिवाबा ने यह भी कहा कि बीजेपी के विचारधारा के साथ जुड़ कर विकास का जो कार्य होगा वो हम करेंगे.