झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए नतीजों की कल होगी घोषणा, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना सभी जिलों में कल सुबह आठ बजे से शुरू होगी. इसमें सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती सुबह 7.59 बजे तक होगी. डाक विभाग से उन्हें जो भी पोस्टल बैलट मिल जाएंगे, गिनती की जाएगी और इसके बाद नहीं लिए जाएंगे.
![झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए नतीजों की कल होगी घोषणा, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त Results will be announced tomorrow for Jharkhand assembly elections, tight security arrangements झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए नतीजों की कल होगी घोषणा, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/22231026/evm.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
झारखंड के विधानसभा चुनाव की कुल 81 सीटों पर 1216 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है. झारखंड चुनाव में पहली बार पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कई योजनाएं भी शुरू की गईं थी जैसे- 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए बैलेट पेपर की व्यवस्था से घर जाकर मतदान लेने आदि. इस तरह की व्यवस्था झारखंड चुनाव से ही चुनाव आयोग ने शुरू की है.
2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना सभी जिलों में कल सुबह आठ बजे से शुरू होगी. इसमें सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती सुबह 7.59 बजे तक होगी. डाक विभाग से उन्हें जो भी पोस्टल बैलट मिल जाएंगे, गिनती की जाएगी और इसके बाद नहीं लिए जाएंगे.
पोस्टल बैलट के रिजल्ट को सुबह 9 बजे तक घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि ईवीएम के परिणाम साढ़े नौ बजे तक आ सकते हैं. ईवीएम की मतगणना समाप्त होने के बाद हर विधानसभा से 5-5 बूथ के वीवीपैट से ईवीएम का मिलान किया जाएगा. इसके अलावा किसी बूथ पर दोबारा गिनती की जरूरत पड़ी तो वो भी किया जाएगा.
सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो झारखंड के सभी जिलों के मतदान केंद्रों पर झारखंड पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री के जवान भी तैनात किए जाएंगे, इसके साथ ही जिन इलाकों में नक्सल को लेकर एलर्ट है वहां और भी ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
यहां पढ़ें
एग्जिट पोल में बिगड़ा झारखंड का गणित, कैसे बनेगी स्थिर सरकार?
झारखंड चुनाव: पीएम मोदी बोले- वनवास के समय 14 साल भगवान राम ने आदिवासियों के बीच बिताए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)