मोहन यादव और विष्णु देव साय बुधवार (13 दिसंबर) को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. तेलंगाना और मिजोरम में पहले ही मुख्यमंत्री शपथ ले चुके हैं. कल राजस्थान के लिए सीएम के नाम का भी ऐलान हो चुका है और 14 या 15 दिसंबर को भजन लाल शर्मा नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं.


मोहन यादव, विष्णु देव साय, लालदुहोमा, भजन लाला शर्मा और अनुमुल रेवंत रेड्डी ने नामांकन के दौरान चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया था. इसमें उनके पास कितने घर हैं, कितने जेवर हैं, गाड़ियां कितनी हैं और कमाई के क्या-क्या सोर्स हैं, सबकी जानकारी दी गई है. आइए जानते हैं किस मुख्यमंत्री के पास कितनी संपत्ति है और पांचों में कौन सबसे ज्यादा अमीर है.


मोहन यादव की संपत्ति (Mohan Yadav Net Worth)
मोहन यादव ने चुनाव आयोग को बताया कि उनके पास कुल 42 करोड़ 4 लाख 81 हजार की संपत्ति है और 8 करोड़ 54 लाख 50 हजार की देनदारी है. कुल संपत्ति में से 9,92,81,763 की चल और कुल 32,12,00,000 की अचल संपत्ति है. आईटीआर के मुताबिक, उनकी 31,27,319 की सालाना आय है, जिसमें उनकी पत्नी की इनकम भी शामिल है. मोहन यादव की कुल इनकम 24,20,116 है और उनकी पत्नी की आय 7,07,203 है.


विष्णु देव साय की संपत्ति (Vishu Deo Sai Net Worth)
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे विष्णु देव साय के पास कुल 3 करोड़ 80 लाख 81 हजार 550 रुपये की संपत्ति है. इसमें से 65,81,921 रुपये की देनदारी है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, विष्णु देव साय के पास 3.5 लाख कैश है, जबकि पत्नी के पास 2.2 लाख और पूरी फैमिली के पास 8.5 लाख रुपये का कैश है. उनकी अचल संपत्ति में 58,43,700 रुपये की खेती योग्य जमीन, जबकि 27,21,000 के बिना खेती योग्य जमीन है. इसके अलावा जशपुर में एक कमर्शियल बिल्डिंग है, जिसकी कीमत 20,00,000 रुपये और 1,50,000 रुपये की कीमत के दो घर हैं. बैंक बैलेंस की बात करें तो बैंक ऑफ इंडिया में 1,63,942 रुपये, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में 82,386 रुपये और एसबीआई में 15,99,418 रुपये जमा हैं. इसके अलावा, 26,356 रुपये की उन्होंने लाइफ इंश्योरेंस और अन्य बीमा स्कीम ली हैं. 


लालदुहोमा की संपत्ति (Lalduhoma Net Worth)
मिजोरम के नए मुख्यमंत्री लालदुहोम के पास कुल 2 करोड़ 13 लाख 45 हजार 074 रुपये की संपत्ति है और 5,04,535 रुपये की देनदारी है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 70 हजार रुपये कैश और 9 लाख रुपये का बैंक बैलेंस है. लालदुहोमा के पास 1-1 लाख रुपये की दो सेकेंड-हैंड कार हैं और एक घर है. घर की कीमत 1.2 करोड़ रुपये बताई है और 70 लाख कीमत की खेती योग्य जमीन है.


भजन लाल शर्मा की संपत्ति (Bhajan Lal Sharma Net Worth)
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लगा दी है. चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में उन्होंने बताया कि उनके पास 1.5 करोड़ की संपत्ति है. 43.6 लाख रुपये की चल और एक करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. इसके अलावा, उन पर 46 लाख रुपये की देनदारी है.


उनके पास 1,15,000 रुपये का कैश है, जबकि उनके बैंक अकाउंट में 11 लाख रुपये जमा हैं. इसके अलावा, 3 तोला सोना है, जिसकी कीमत 1,80,000 रुपये है. एचडीएफसी लाइफ और एलआईसी की 2,82,817 रुपये की दो इंश्योरेंस स्कीम हैं. साथ ही पांच लाख रुपये की  एक टाटा सफारी और एक टीवीएस विक्टर मोटरसाइकिल है, जिसकी कीमत 35 हजार रुपये है.


रेवंत रेड्डी की संपत्ति (Anumula Revanth Reddy Net Worth)
रेवंत रेड्डी ने नामांकन के दौरान चुनाव आयोग को बताया कि उनके पास कुल 30 करोड़ की चल और अचल संपत्ति है. रेवंत रेड्डी के नाम 2,18,93,343 की चल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी गीता रेड्डी के नाम 2,92,68,009 की चल संपत्ति है. अचल संपत्ति में रेवंत रेड्डी के नाम 8,62,33,567 रुपये की प्रॉपर्टी है, जबकि गीता रेड्डी के नाम 15,02,67,225 रुपेय की प्रॉपर्टी है. उनके नाम पर कुल 1,90,26,339 रुपये की देनदारी है.  इनकम टैक्स रिटर्न के मुताबिक, साल 2022-23 वित्तीय वर्ष में उन्होंने कुल 13,76,700 की कमाई की थी.


यह भी पढ़ें:-
मोहन यादव, रेवंत रेड्डी, विष्णु देव साय, लालदुहोमा और भजनलाल शर्मा में कौन सबसे ज्‍यादा पढ़ा लिखा