UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव में अपने बेटे मयंक जोशी को विधानसभा का टिकट दिलाने के लिए रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) अपनी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के लिए भी तैयार हैं. उन्होंने अपनी इस मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक पत्र भी लिखा है. हालांकि उन्होंने साफ कर दिया है कि फिलहाल वो बीजेपी में ही हैं और वहीं रहेंगी.


रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि यदि पार्टी को लगता है कि मेरे सांसद होने की वजह से मेरे बेटे को टिकट नहीं मिलेगा तो मैं अपनी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने को तैयार हूं. उन्होंने कहा, "पार्टी को इस उलझन से निकालने के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर साफ किया है कि मैं अपनी सदस्यता से इस्तीफा देने को तैयार हूं." इस दौरान उन्होंने साफ किया कि फिलहाल मैं पार्टी में हूं और पार्टी में ही रहूंगी.


रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे को लखनऊ कैंट का टिकट देने की मांग कर रही हैं. बता दें कि लखनऊ कैंट सीट को लेकर बीजेपी में कई दावेदार हो गए हैं.


प्रयागराज से लोकसभा सांसद रीता  बहुगुणा जोशी ने मंगलवार को कहा, "मैंने ये प्रपोज़ल बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजा है और मैं हमेशा बीजेपी के लिए काम करती रहूंगी. पार्टी मेरा प्रपोज़ल स्वीकार कर सकती है या चाहे तो नहीं भी कर सकती है. मैंने कई साल पहले ये एलान कर दिया है कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी."


इससे पहले आज सवेरे रीता बहुगुणा जोशी ने कहा, "मैंने अपने क्षेत्र के कुछ विषयों को लेकर मुलाकात की थी. मैंने अपने बेटे की टिकट की कोई मांग नहीं की. मेरे बेटे ने खुद ही लखनऊ कैंट सीट से टिकट के लिए अप्लाई किया है. ये उसका अधिकार भी है. पिछले 12 साल से मेरा बेटा वहां काम कर रहा है, लेकिन उसके टिकट के लिए मैं क्यों बात करूंगी. मैंने तो आज अपने मंडल के मामले को लेकर मुलाकात की थी." बता दें कि आज रीता बहुगुणा ने धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की थी.


Punjab Polls: भगवंत मान कहां से लड़ेंगे चुनाव, चन्नी के रिश्तेदारों पर छापेमारी कितनी सही? जानें Exclusive बातचीत में क्या-क्या बोले AAP के CM उम्मीदवार


Akhilkesh Attacks BJP: ‘डरी हुई सरकार ही एजेंसियों का सहारा लेती है, खत्म हो रहे रोजगार’, अखिलेश यादव ने ऐसे किए बीजेपी पर वार