नई दिल्लीः एक्टर रितेश देशमुख का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के '56 इंच की छाती' वाले बयान को लेकर व्यंग करते दिखाई दे रहे हैं. महाराष्ट्र के लातूर में एक सभा में रितेश देशमुख बोलते नजर आ रहे हैं कि देश चलाने के लिए 56 इंच की छाती नहीं अच्छा दिल चाहिए होता है.

इसके अलावा रितेश देशमुख ने ये भी कहा कि आज आपके जेब में जो मोबाइल है वो कांग्रेस की देन है, कंप्यूटर आपको कांग्रेस ने दिया है. आपको जो आजादी मिली है वो कांग्रेस की वजह से मिली है. एक देश चलाने के लिए 56 इंच की छाती नहीं चाहिए, मुझे हैरानी होती है कि 56 इंच की छाती कितनी बड़ी होती है, जो शायद गोदरेज के किसी डिब्बे जैसी होती होगी.

लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर हैं और ऐसे में एक्टर रितेश देशमुख का ये वीडियो कांग्रेस समर्थक जमकर शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में रितेश देशमुख साफ तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 56 इंच की छाती वाले बयान का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं.



राहुल गांधी के ट्वीट पर अरविंद केजरीवाल का पलटवार, कहा-गठबंधन आपकी इच्छा नहीं दिखावा है

CM कमलनाथ बोले- जब PM मोदी पायजामा पहनना भी नहीं सीखे थे, तब नेहरू-इंदिरा ने फौज बना दी थी

सांप्रदायिक बयान पर EC की बड़ी कार्रवाई, योगी तीन दिन, मायावती दो दिन नहीं कर सकेंगे चुनाव प्रचार