Loksabha Election 2019: बॉलीवुड एक्टर और महाराष्ट्र के पूर्व दिवंगत सीएम विलासराव देशमुख के बेटे रितेश देशमुख ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बयान पर जवाब दिया है. पीयूष गोयल ने ये आरोप लगाया था कि जिस वक्त मुंबई में आतंकी हमला हुआ था. उस समय तत्कालीन सीएम को प्रदेश से ज्यादा अपने बेटे को फिल्म में रोल दिलाने की चिंता थी.
अब इस पर अब रितेश देशमुख ने इस पर करारा जवाब दिया है. रितेश देशमुख ने ट्वीट करते हुए लिखा, आदरणीय मंत्री जी, ये सच है कि मैं ताज होटल गया था लेकिन ये सच नहीं है कि मैं उस वक्त गया था जब वहां गोलीबारी और बमबारी हो रही थी. ये सच है कि मैं अपने पिता के साथ था लेकिन ये सच नहीं है कि मेरे पिता मुझे किसी फिल्म में रोल दिलवाने के लिए किसी से बात करने गए थे. मेरे पिता ने कभी भी किसी निर्देशक या निर्माता से मुझे फिल्म में रोल देने के लिए सिफारिश नहीं की और मुझे इस बात पर गर्व है.
रितेश ने आगे लिखा, आपको पूरा अधिकार है कि आप अपने मुख्यमंत्री से पूछें, लेकिन आपने गलत वक्त पर ये सवाल उठाया है क्योंकि जिससे आप सवाल कर रहे हैं वो आपको जवाब देने के लिए मौजूद नहीं है. आप थोड़ा लेट हैं आपको 7 साल पहले ये सवाल उठाना चाहिए था तब शायद आपको जवाब मिल जाता.
रितेश के इस ट्वीट पर एक बार फिर पीयूष गोयल का बयान सामने आया है. पीयूष गोयल ने कहा कि रितेश देशमुख का ट्वीट मैंने देखा, उनका कहना है कि मैं हादसे के दूसरे दिन गया था लेकिन घिनौना उतना ही था कि वह एक फिल्म प्रोड्यूसर के साथ क्योंकि उनके पिताजी एक चीफ मिनिस्टर थे. वो हाई सिक्योरिटी एरिया था वहां किसी को जाने की इजाजत नहीं थी. हम में से किसी को भी वहां पर जाने को अलाउड नहीं था. लेकिन एक फिल्म प्रोड्यूसर को लेकर के जाना वहां पर उसके पीछे क्या मंशा थी?