Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2020 में जो सीट सबसे अधिक चर्चा में है वो सीट है जामनगर नॉर्थ विधानसभा सीट. इस सीट से बीजेपी ने स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को टिकट दिया है. रिवाबा लगातार प्रचार अभियान में जुड़ी हैं. वो जनता से समर्थन मांग रही हैं. पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही रिवाबा को उनके पति से काफी समर्थन मिल रहा है. 


रिवाबा ने हाल ही में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ धर्मेंद्रसिंह जडेजा मौजूद रहे, जिन्होंने इस सीट से 2017 का विधानसभा चुनाव जीता था. सोमवार को जब रिवाबा जडेडा अपने पति क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के साथ अमित शाह को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट गईं, तो केंद्रीय गृह मंत्री ने चुनाव प्रचार के बारे में पूछताछ की. इस दौरान रिवाबा ने कहा कि प्रचार पूरी तरह से चल रहा है.


रवींद्र जडेजा हैं हर वक्त साथ


चुनाव प्रचार के दौरान रवींद्र जडेडा अपनी पत्नी का खास ख्याल रख रहे हैं. वो उनकी हर छोटी बड़ी चीज का ध्यान रख रहे हैं. रिवाबा ने एक किस्सा बताया है जो दर्शाता है कि रवींद्र उनसे कितना प्यार करते हैं.


दरअसल, रिवाबा ने एक हिन्दी समाचार वेबसाइट से बात करते हुए कहा,'' “मैंने लेस वाले स्नीकर्स पहने हुए थे और मंदिरों या सभा स्थल पर जाने पर जूते उतारने में कठिनाई हो रही थी. मैंने उनसे [रवींद्र जडेजा] लापरवाही से कहा कि मेरे पास चप्पल खरीदने का समय भी नहीं है. उन्होंने मेरे पैर का साइज पूछा और मुझे एक जोड़ी चप्पल भेज दी. यह उनका बिल्कुल नया पक्ष है. वह मुझे कितना समर्थन दे रहे हैं.''


रवींद्र जडेजा पार्टी द्वारा दिए गए कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे. रिवाबा ने कहा, “हम पार्टी के निर्देश और कार्यक्रम के अनुसार अलग-अलग जगहों पर जाएंगे. लोगों से हम मिलना चाहते हैं. उनकी तरफ से वो मेहनत कर रहे हैं.''