वाराणसी से प्रियंका के चुनाव लड़ने से रॉबर्ट वाड्रा का इनकार नहीं, कहा- प्रियंका लड़ीं तो कड़ी टक्कर देंगी
बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया था कि कांग्रेस पार्टी वाराणसी से प्रियंका गांधी को उतार सकती है. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मई के महीने में जो रिजल्ट आएगा वो बदलाव का रिजल्ट होगा, सब परेशान हैं और बदलाव चाहते हैं. इस समय देश में बदलाव की ही जरूरत है.
नई दिल्ली: प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. रॉबर्ट वाड्रा ने प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने से इनकार नहीं किया. वाड्रा ने कहा कि अगर प्रियंका वाराणसी से चुनाव लड़ती हैं तो कड़ी चुनौती देंगी. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मई के महीने में जो रिजल्ट आएगा वो बदलाव का रिजल्ट होगा, सब परेशान हैं और बदलाव चाहते हैं. इस समय देश में बदलाव की ही जरूरत है. बता दें कि 18 अप्रैल को दूसरे फेज की वोटिंग होनी है, इसी दिन रॉबर्ट वाड्रा का जन्मदिन भी है.
प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा, ''बिल्कुल प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री को चुनौती दे सकती हैं. लोगों को बदलाव चाहिए और लोग प्रियंका में वो बदलाव देखते हैं. राहुल जी देश चलाएंगे, मैं और प्रियंका उनके साथ हैं.''
अमेठी में राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के मुकाबले पर वाड्रा ने कहा,''अमेठी की जनता राहुल जी और परिवार से खुश हैं, उन्हें पता है कि हम लोग सालों से हैं औऱ हमने काम किए हैं. सच्चाई की जीत होगी और राहुल गांधी भारी बहुमत से जीतेंगे.''
बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया था कि कांग्रेस पार्टी वाराणसी से प्रियंका गांधी को उतार सकती है. बताया जा रहा है कि बीजेपी की ओर से ध्रुविकरण की राजनीति को रोकने के लिए कांग्रेस अभी इसका ऐलान नहीं कर रही हैं. बता दें कि अगर प्रियंका वाराणसी से चुनाव लड़ती हैं तो इस सीट की लड़ाई काफी दिलचस्प हो जाएगी.