नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की एक और सहयोगी पार्टी ने बीजेपी से नाराजगी जताई है. आरपीआई प्रमुख और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि मुझे कोई किनारे करेगा तो उन्हें किनारे करने की ताकत मुझमें है.
उन्होंने कहा, "पूरे देश में ये संदेश गलत गया कि शिवसेना-बीजेपी एक साथ आए लेकिन रिपब्लिकन पार्टी को हवा में छोड़ दिया. एक भी सीट आरपीआई को दी नहीं. अभी भी इसमें सुधार किया जा सकता है, हमारी इतनी बड़ी मांग नहीं है."
अठावले ने आगे कहा, "मुझे कोई किनारे करेगा तो उन्हें किनारे करने की ताकत मुझमें है. ये बात सही है कि जब बीजेपी-शिवसेना में तालमेल हो गया, अमित शाह की उपस्थिति में घोषणा हो गई, तब मुझे वहां बुलाने की आवश्यकता थी."
आपको बता दें कि 18 फरवरी को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में गठबंधन की घोषणा की गई थी. इसके तहत राज्य की कुल 48 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 25 सीटों पर और शिवसेना 23 सीटों पर लड़ेगी. हालांकि खबर है कि अन्य छोटे दलों को बीजेपी अपने कोटे से टिकट देगी.
शिवसेना बोली- CM पद देने का वादा नहीं पूरा करना है, तो बीजेपी गठबंधन तोड़ ले
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी के चार छोटे सहयोगी दल सीट बंटवारे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए सोमवार को एक बैठक करेंगे. राष्ट्रीय समाज पार्टी (आरएसपी) नेता महादेव जानकर ने रविवार को यहां यह जानकारी दी. वहीं शिवसेना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उसका सिर्फ भाजपा के साथ गठजोड़ है, राजग के अन्य सहयोगी दलों को सीट बंटवारे पर भाजपा के साथ बातचीत करनी होगी.
आरएसपी के नेता, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की आरपीआई, विनायक मेटे के शिवसंग्राम प्रतिष्ठान और सदाभाऊ खोट के रैयत क्रांति संगठन की यहां सोमवार को जानकर के आवास पर बैठक होगी. जानकर ने कहा, ‘‘हम इस बात पर चर्चा करेंगे कि हम किस तरह से बीजेपी के साथ बातचीत पर आगे बढ़ सकते हैं.’’ आरपीआई नेता ने कहा है कि वह मुंबई दक्षिण मध्य से चुनाव लड़ना चाहते हैं जिसका प्रतिनिधित्व फिलहाल शिवसेना के राहुल शेवाले कर रहे हैं.