राहुल-प्रियंका पर RSS प्रचारक इंद्रेश की आपत्तिजनक टिप्पणी, बोले- 'दोनों राजनीति के बेस्ट मेंटल केस'
इंद्रेश कुमार ने कहा है कि राहुल और प्रियंका को संस्कार नहीं मिले तो इसका दोष भी मोदीजी पर निकाल देते हैं. यह उनका फैशन हो गया है, इसलिए दोनों राजनीति के बेस्ट मेंटल केस हैं.’’

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इंद्रेश कुमार ने कहा है कि राहुल और प्रियंका गांधी राजनीति के बेस्ट मेंटल केस हैं. उनको वैचारिक शुद्धि की जरूरत है. इतना ही नहीं इंद्रेश कुमार ने यह भी कहा कि राहुल-प्रियंका को मां बाप से बड़ों की इज्जत का संस्कार नहीं मिला.
राहुल-प्रियंका को नहीं मिले संस्कार- इंद्रेश कुमार
इंद्रेश कुमार ने कहा, ‘’अगर राहुल और प्रियंका को अपने मां-बाप से संस्कार मिला होता तो क्या वह अपने दादा की समाधि पर नहीं जाते, लेकिन उनको संस्कार नहीं मिले तो इसका दोष भी मोदीजी पर निकाल देते हैं. यह उनका फैशन हो गया है, इसलिए दोनों राजनीति के बेस्ट मेंटल केस हैं.’’
विपक्ष को मेंटल इलाज और ऑपरेशन की जरूरत- इंद्रेश कुमार
हरदोई के गांधी मैदान में नव वर्ष अभिनन्दन समारोह में भाग लेने आए इंद्रेश कुमार से जब अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, ‘’देश के अंदर पिछले सालों में कांग्रेस और विपक्षी दल अपना भाईचारा भी स्थापित नहीं कर सके. इन लोगों को हर समय संघ परिवार और बीजेपी से नफरत होती है.’’ उन्होंने कहा, ‘’मुझे लगता है इन लोगों को मेडिकल मेंटल इलाज, वैचारिक शुद्धि और ऑपरेशन की जरूरत है.’’
यह भी पढ़ें- ABP न्यूज़- C वोटर सर्वे: फिर बन सकती है NDA की सरकार लेकिन अपने दम पर बहुमत से दूर Exclusive: सात साल बाद बोले वरुण गांधी- BJP छोड़ी तो राजनीति छोड़ दूंगा, मोदी जी पिता समान हैं वीडियो देखें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

