प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बीजेपी अकेले अपने दम पर 300 से ज्यादा सीटों पर जीतती नज़र आ रही है. वहीं एनडीए भी 350 सीटों को पार कर गया है. अबतक के इतिहास में पहली बार हुआ है जब बीजेपी ने 300 का आंकड़ा छुआ है.
पीएम नरेन्द्र मोदी की इस प्रचंड जीत के बाद भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी उन्हें अपना बधाई संदेश दिया. सचिन ने पीएम की जीत के बाद ट्वीट किया और कहा, ''पीएम नरेन्द्र मोदी और बीजेपी को लोकसभा 2019 में जीत के लिए दिल से बधाई. अब एक मजबूत और चमकता हुआ भारत बनाने के लिए देश आपके साथ है.''
आपको बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में बीजेपी की ऐसी लहर है कि देश के कई राज्यों में बीजेपी को 50 फीसदी से अधिक वोट मिले हैं. इतना ही नहीं ये जीत बीजेपी के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी जीत भी है.
साल 2014 में बीजेपी को 282 सीटें मिलीं थीं, जबकि इस बार उनका आंकड़ा 300 के भी पार जाता दिख रहा है.
लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर सचिन तेंदुलकर ने दी पीएम नरेन्द्र मोदी को बधाई
एबीपी न्यूज़
Updated at:
24 May 2019 11:35 AM (IST)
पीएम नरेन्द्र मोदी की इस प्रचंड जीत के बाद भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी उन्हें अपना बधाई संदेश दिया.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -