महाराष्ट्र चुनाव: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने शुरू की राजनीतिक पारी, शिवसेना में हुए शामिल
सलमान खान के साथ परछाईं की तरह रहने वाले शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है. वो करीब 22 सालों से सलमान के बॉडीगार्ड के तौर पर उनके साथ हैं.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बॉडीगॉर्ड शेरा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शुक्रवार को उनकी पार्टी में शामिल हो गए. युवा सेना के प्रेसिडेंट आदित्य ठाकरे ने शेरा को तलवार देकर और उनके हाथ में भगवा धागा बांधकर उन्हें पार्टी में शामिल किया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक शेरा करीब 22 साल से सलमान के बॉडीगार्ड के तौर पर काम कर रहे हैं. गौरतलब है कि सलमान खान के साथ परछाईं की तरह रहने वाले शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं. आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. ऐसे में तमाम पार्टियां प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं. इसी बीच शिवसेना में सलमान के सबसे करीबी शख्स में से एक उनके बॉडीगार्ड शामिल हो गए हैं.
हालांकि चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शेरा शिवसेना के लिए प्रचार करेंगे या नहीं इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. शिवसेना ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेरा के पार्टी में शामिल होने की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.
अभिनेते सलमान खान जी यांचे निष्ठावंत व विश्वासू गुरमीत सिंग उर्फ शेरा जी यांनी आज मातोश्री निवासस्थानी येथे शिवसेना पक्षप्रमुख मा. श्री. उद्धव साहेब ठाकरे आणि युवासेनाप्रमुख @AUThackeray यांच्या उपस्थितीत शिवसेनेत जाहीर प्रवेश केला. pic.twitter.com/UQ2YN4CAnp
— ShivSena - शिवसेना (@ShivSena) October 18, 2019
महाराष्ट्र विधानसा चुनाव में शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरी है. 124 सीटों पर शिवसेना के उम्मीदवार हैं और बाकी 164 सीटों पर बीजेपी और उसके सहयोगी दल के उम्मीदवार हैं. इस चुनाव के परिणाम 24 अक्टूबर को आएंगे. महाराष्ट्र में करीब 8.94 करोड़ मतदाता हैं.
ये भी पढ़ें
Opinion Poll: महाराष्ट्र में हार के नतीजे देख एनसीपी नेता को लगी मिर्ची, बिफरे संजय तटकरे