सलमान खुर्शीद का विवादित बयान, कहा-'रिश्ते में CM योगी का बाप लगता हूं'
सलमान खुर्शीद ने सीएम योगी पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं खुश हूं कि योगी आदित्यनाथ मुझसे लड़ाई मानते हैं और मैं उनसे इस संबंध में बहस करने को तैयार हूं. ये बहस गौशाला में होनी चाहिए.
![सलमान खुर्शीद का विवादित बयान, कहा-'रिश्ते में CM योगी का बाप लगता हूं' Salman Khurshid given controvercial Statement on CM Yogi सलमान खुर्शीद का विवादित बयान, कहा-'रिश्ते में CM योगी का बाप लगता हूं'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/22194828/salman-khurshid.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है. उनके इस बयान की आलोचना हो रही है. एक बयान में सलमान खुर्शीद ने ये कह डाला कि हम रिश्ते में योगी आदित्यनाथ के बाप लगते हैं.
दरअसल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बटला हाउस कांड में आतंकवादियों से सलमान खुर्शीद का संबंध होने को लेकर बयान दिया था. उन्होंने फर्रूखाबाद की एक जनसभा में सवाल किया था कि बटला हाउस कांड में आतंकवादियों का सलमान खुर्शीद से क्या संबंध था? वो किस हैसियत से उनकी पैरवी करने गए थे.
इसके बाद सलमान खुर्शीद ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं खुश हूं कि योगी आदित्यनाथ मुझसे लड़ाई मानते हैं और मैं योगी आदित्यनाथ से इस संबंध में बहस करने को तैयार हूं. ये बहस गौशाला में होनी चाहिए, पता लग जाएगा कि गाय उनके साथ हैं या मेरे साथ हैं. रिश्ते में तो हम योगी के बाप लगते हैं.
लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं की बयानबाजी चरम पर है और कई तरह के विवादास्पद बयान सामने आ रहे हैं. कई मामलों पर चुनाव आयोग अपना डंडा भी चल चुका है और पिछले दिनों योगी आदित्यनाथ, मेनका गांधी, मायावती और आजम खान के चुनाव प्रचार पर अलग-अलग समय के लिए बैन भी लगा दिया था. हालांकि इसके बावजूद जमकर बयानबाजी हो रही है और नेता भड़काऊ और विवादास्पद बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं.
महबूबा मुफ्ती का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा-पाकिस्तान ने भी ईद के लिए नहीं रखे परमाणु बम
महाराष्ट्र में बोले पीएम मोदी- जब तक मैं हूं आरक्षण खत्म नहीं होगा
मोदी जी सिर्फ चार साल के थे जब पंडित नेहरू ने एटॉमिक एनर्जी का संस्थान बना दिया था-अशोक गहलोत
पाकिस्तान को पीएम मोदी की चेतावनी, कहा- हमने परमाणु बम दीवाली के लिए नहीं बचा रखे हैं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)