(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी चुनाव में हार के बाद अखिलेश यादव की तरफ से जारी हुआ बयान, जानें क्या कुछ कहा
UP Election result: अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव 2022 के जनादेश को जनता का सम्मान करते हुए स्वीकार करती है.
UP Election result: उत्तर प्रदेश चुनावों में हार के बाद समाजवादी पार्टी की तरफ से एक बयान जारी किया गया है. इसमें सपा चीफ अखिलेश यादव ने चुनाव में मिली हार पर कहा है कि, हम जनता का सम्मान करते हुए इस हार को स्वीकार करते हैं. इसके अलावा अखिलेश ने इस बयान में सभी लोगों को धन्यवाद भी दिया. साथ ही बताया कि अब आगे पार्टी कैसे काम करेगी और किन मुद्दों को उठाएगी.
सभी चुने विधायकों को दी बधाई
समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर और फेसबुक हैंडल से जारी बयान में कहा गया है कि, समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव 2022 के जनादेश को जनता का सम्मान करते हुए स्वीकार करती है. हर एक छात्र, बेरोजगार युवा, शिक्षक, शिक्षामित्र, पुरानी पेंशन समर्थक, महिला, किसान, मजदूर और सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद जिन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रति विश्वास जताया है. इसके साथ ही समाजवादी-गठबंधन के जीते हुए सभी विधायकों को हार्दिक बधाई. सभी नए विधायकों द्वारा जनसेवा के अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन किये जाने की प्रतिबद्धता है.
भाजपा का फैलाया भ्रम कुछ ही दिनों में होगा दूर - अखिलेश
अखिलेश यादव के इस बयान में आगे कहा गया है कि, उत्तर प्रदेश की जनता को भी हमारी सीटें ढाई गुनी और मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए भी धन्यवाद. चुनाव परिणामों से स्पष्ट है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है. भाजपा का यह घटाव निरन्तर जारी रहेगा. भाजपा ने जो भ्रम और छलावा फैलाया है वह आधे से ज्यादा दूर हो गया है, बाकी कुछ दिनों में दूर हो जाएगा समाजवादी पार्टी जनता की समस्याओं और विकास के मुद्दों को सदन के अंदर और बाहर मजबूती से उठाएगी. जनहित में संघर्ष अवश्य जीतेगा. समाजवादी पार्टी लोकतंत्र के लिए संकल्पित है.
बता दें कि यूपी में बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी ने इस बार 273 सीटों पर जीत दर्ज की है, वहीं सपा गठबंधन को 125 सीटें मिली हैं. योगी आदित्यनाथ कुछ ही दिन में दोबारा यूपी के सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें -
UP Election Result 2022: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ली चुनाव में हार की जिम्मेदारी, जानें- क्या कहा?