Samajwadi Party Second List: समाजवादी पार्टी ने 159 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव मैनपुर की करहल विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में होंगे. कैराना से नाहिद हसन को उम्मीदवार बनाया गया है. नकुड़ से धर्म सिंह सैनी, सहारनपुर देहात से आशु मलिक, स्वार से अब्दुल्ला आजम, रामपुर से आजम खान को टिकट दिया गया है.
मांट से संजय लाठर और बरेली कैंट से सुप्रिया ऐरन, ऊंचाहार से मनोज पांडे, जसवंत नगर से शिवपाल यादव को टिकट दिया गया है. इसके अलावा घाटमपुर से भगवती सागर, तिंदवारी से ब्रजेश प्रजापति को चुनाव मैदान में उतारा गया है.
सपा की इस लिस्ट पर बीजेपी ने वार करते हुए कहा है कि नाहिद हसन, असलम अली जैसे दागी उम्मीदवारों को टिकट देकर अखिलेश फिर से राज्य में दंगा कराने और तुष्टिकरण की राजनीति को हवा देना चाहते हैं. उनका पाकिस्तान प्रेम उछल-उछल कर बाहर आ रहा है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले एक दल से दूसरे दल में जाने का सिलसिला तेजी से चल रहा है. मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव और साढ़ू प्रमोद गुप्ता के बीजेपी में शामिल होने के बाद सोमवार को बीजेपी ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी में बड़ी सेंध लगाई. यूपी की जलालपुर विधानसभा सीट से विधायक सुभाष राय ने सपा को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. सुभाष राय ने कहा कि वो पीएम मोदी और सीएम योगी की विचारधारा से काफी प्रभावित हुए हैं, जिसके बाद वो बीजेपी में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- Punjab के सियासी रण में उतरे Sonu Sood, बहन Malvika Sood के प्रचार के दौरान कही बड़ी बात, बोले ये हमारे खून में है