UP Assembly Election: अखिलेश यादव को अपनी सीट चुनाव लड़ने का समाजवादी पार्टी के इस विधायक ने किया ऑफर
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी की तरफ से औपचारिक रूप से यह घोषणा की जा चुकी है कि अखिलेश यादव करहल से चुनाव लड़ेंगे.
![UP Assembly Election: अखिलेश यादव को अपनी सीट चुनाव लड़ने का समाजवादी पार्टी के इस विधायक ने किया ऑफर Samajwadi party MLA from Azamgarh Sadar offer his seat to Akhilesh Yadav to contest UP Assembly Election: अखिलेश यादव को अपनी सीट चुनाव लड़ने का समाजवादी पार्टी के इस विधायक ने किया ऑफर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/26/dd2ce17e73e8eebee12e3129137cb380_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सियासी मैदान में पहली बार अखिलेश यादव अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. उनकी तरफ से चुनाव लड़ने के एलान के बाद पार्टी के नेताओं की तरफ अपनी-अपनी सीट पर लड़ने का प्रस्ताव दिया जा रहा है. हालांकि, पार्टी की तरफ से औपचारिक रूप से यह घोषणा की जा चुकी है कि अखिलेश यादव करहल से चुनाव लड़ेंगे.
इस बीच, आजमगढ़ सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि अगर अखिलेश यादव आजमगढ़ की किसी सीट से चुनाव लड़ते हैं तो वह भारी बहुमत से जीतेंगे और वह मेरी सदर सीट से भी चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उनका स्वागत है मैं सीट को छोड़ दूंगा.
दुर्गा प्रसाद यादव 1985 से लगातार इस सीट पर विधायक हैं. 1993 से 96 के बीच सपा बसपा एलायंस के चलते वह इस सीट पर चुनाव हारे और इस सीट पर राजबली यादव विधायक चुने गए. 1996 में दुर्गा प्रसाद यादव ने सपा ज्वाइन कर ली. तब से वह लगातार इस सीट से विधायक हैं और अखिलेश यादव की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहते हुए कई विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. समाजवादी पार्टी के कई नेता चाहते हैं कि अखिलेश यादव इस बार एक नहीं बल्कि दो दो सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं. जिसमें से एक सीट आजमगढ़ की भी हो सकती है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए अगले महीने की 10 तारीख से चुनाव शुरू होने जा रहा है. सात चरणों में होने जा रहे चुनाव में 10 फरवरी को पहले फेज की वोटिंग होगी. दूसरे चरण में 14 फरवरी, तीसरे चरण में 20 फरवरी, चौथे चरण में 23 फरवरी, पांचवें चरण में 27 फरवरी, छठे चरण में 3 मार्च और 7 मार्च को आखिरी चरण की वोटिंग होगी. विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
ये भी पढ़ें: UP Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं आरपीएन सिंह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)