Punjab Assembly Election 2022: किसान आंदोलन के बाद पंजाब चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरे संयुक्त समाज मोर्चा की मुश्किलें बढ़ गई है. संयुक्त समाज मोर्चा का अभी तक राजनीतिक पार्टी के तौर पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है. इसलिये संयुक्त समाज मोर्चा के सभी उम्मीदवार अब इंडिपेंडेंट उम्मीदवार के तौर पर ही चुनाव लड़ेंगे.
गौरतलब है कि अभी तक संयुक्त समाज मोर्चा पार्टी चुनाव आयोग में रजिस्टर नहीं हो पाई है और पार्टी को कोई सिंबल भी नहीं दिया गया है. पार्टी रजिस्टर नहीं हो पाने के कारण चुनाव आयोग ने अभी तक कोई सिंबल देने में असमर्थता भी जताई है. आजाद समाज पार्टी के नेताओं ने ट्रैक्टर ट्रॉली, चुनाव चिन्ह के लिए मांग की थी.
गुरनाम सिंह चढूनी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे बलबीर सिंह राजेवाल की अगुवाई वाले संयुक्त समाज मोर्चा ने अभी तक 102 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. वहीं बलबीर सिंह राजेवाल ने पंजाब में इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी.
संयुक्त समाज मोर्चा ने विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी
जिसमें उन्होंने मजा (चारपाई), मटका और कैंची इन तीनों में से कोई भी चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने की बात कही थी. उन्होंने अपने सभी उम्मीदवारों को निर्दलीय नामांकन भरते समय इन तीन चुनाव चिन्हों में से किसी एक को मांगने के लिये कहा है. इन तीनों में से उम्मीदवार को जो भी सिंबल मिल जाये वह उसी सिंबल पर चुनाव लड़ेगा.
संयुक्त समाज मोर्चा ने दिसंबर में पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. किसान आंदोलन में शामिल रहे पंजाब के 32 में से 22 किसान संगठनों ने चुनाव लड़ने के लिए बलबीर राजेवाल को अपना नेता माना था. हालांकि इनमें से 9 संगठन बाद में चुनाव लड़ने के फैसले से पीछे हट गए.
आज है नामांकन की आखिरी तारीख
गौरतलब है कि पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों की 117 सीटों पर नामांकन दाखिल करने की आज अंतिम तारीख है.117 सीटों पर दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की 2 फरवरी को पड़ताल होगी और 4 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. मतदान 20 फरवरी सुबह 8 से शाम 6 बजे तक होगा जबकि काउंटिंग 10 मार्च को होगी.