नई दिल्ली: महाराष्ट्र में राहुल गांधी की रैली के एक दिन बाद कांग्रेस के असंतुष्ट नेता संजय निरुपम ने मिलिंद देवड़ा पर एक बार फिर हमला किया है. निरुपम ने रविवार को राहुल गांधी की रैली से उनकी अनुपस्थिति के बाद लग रहे कयासों को खारिज कर दिया है और कहा है कि उन्होंने कांग्रेस बॉस को इस कार्यक्रम में शामिल ना होने जानकारी दी थी.


एक ट्वीट में संजय निरुपम ने तंज कसते हुए पूछा, ''मैंने तो पहले से सूचित कर दिया था...लेकिन निकम्मा अनुपस्थित क्यों था?'' बता दें कि बीते दिनों मीडिया से बात करते हुए संजय निरूपम ने मिलिंद देवड़ा को 'निकम्मा' कहा था और उन्हें कांग्रेस पार्टी को नष्ट करने के लिए दोषी ठहराया था.





महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस के पूर्व मुंबई अध्यक्ष संजय निरुपम ने एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में कहा है कि मैं कांग्रेस नहीं छोड़ रहा हूं. पार्टी चाहे तो मुझे लेकर कोई फैसला कर सकती है. हालांकि उन्होंने कहा कि मैं किसी और पार्टी में नहीं जाना चाहता. उन्होंने कहा कि मुझे लोकसभा चुनाव से पहले मुंबई अध्यक्ष के पद से हटाया गया, मुझे बहुत दुख हुआ, लेकिन मैं चुप रहा. उन्होंने कहा कि मिलिंद देवड़ा को चेहरा बनाकर मुझे हटाया गया. कांग्रेस इस वक्त बुरे दौर से गुजर रही है.


संजय निरुपम ने कहा, ''कांग्रेस में जो हो रहा है वह गलत हो रहा है. पार्टी को सबको साथ लाकर सोचना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है.'' उन्होंने कहा, ''मेरे बागी होने से कांग्रेस पर कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे जो सही लगा मैंने वही किया.


यह भी पढ़ें-


शिखर सम्मेलन: ABP न्यूज़ से बोले राज ठाकरे- ED से नहीं पड़ेगा फर्क, मजबूत विपक्ष के लिए लड़ रहा हूं चुनाव


हरियाणा के पुंडरी में 23 साल से बाजी मार रहे हैं निर्दलीय, राजनीतिक पार्टियों को जीत की तलाश


आदित्य ठाकरे के चुनाव लड़ने पर राज ठाकरे बोले- भतीजा आशीर्वाद लेने नहीं आया लेकिन....