Exclusive: 'बीजेपी की टोपी उड़ जाएगी', ABP C-Voter Survey पर क्या बोले संजय राउत?
ABP C-Voter Survey: एबीपी सी-वोटर के सर्वे पर संजय राउत ने बुधवार (17 अप्रैल, 2024) को कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम के दिन यानी 4 जून को सब सामने आ जाएगा.
Sanjay Raut On ABP C-Voter Survey: एबीपी सी-वोटर के सर्वे पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि वोटिंग के दिन देखिए क्या होता है. सब सामने आ जाएगा.
संजय राउत ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि हवा बहुत तेज चल रही है. बीजेपी की टोपी हवा में उड़ जाएगी. इस बार बाजी पलटेगी. जहां उम्मीदवारों का चयन नहीं हुआ, वहां भी बीजेपी जीत रही है. नासिक में बीजेपी को जिताया जा रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सही कहा है. बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को 200 से ज्यादा सीट नहीं मिलेगी. दरअसल, एबीपी सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से एनडीए 30 सीटों पर जीत दर्ज कर सकता है. वहीं विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के खाते में 18 सीटें जाने का अनुमान जताया गया है.
#WATCH | 'महाराष्ट्र में तेज हवा चल रही है... इस हवा में भाजपा की टोपी उड़ जाएगी' - संजय राउत
— ABP News (@ABPNews) April 17, 2024
शिवसेना सांसद संजय राउत @rautsanjay61 ने abp संवाददाता @vaibhavparab21 से की खास बातचीतhttps://t.co/smwhXURgtc | @romanaisarkhan#Maharashtra #LokSabhaElection2024 #Shivsena… pic.twitter.com/kRadPD3Af9
किसे कितना वोट?
एबीपी सी-वोटर के सर्वे में अनुमान जताया गया है कि एनडीए को 45 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' को 41 प्रतिशत मत मिल सकते हैं. इसके अलावा अन्य को 14 परसेंट वोट मिलने का अनुमान जताया गया है.
महा विकास आघाडी (एमवीए) में शिवसेना (यूबीटी), शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस शामिल हैं. तीनों ही दल विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' का भी हिस्सा है. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और डिप्टी सीएम अजित पवार की एनसीपी बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का हिस्सा है.
महाराष्ट्र में 48 लोकसभी सीटों पर 5 चरणों में वोटिंग होनी है. राज्य में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को वोट डाले जाएंगे. इसका परिणाम 4 जून को आएंगा.