Lok Sabha Election 2019: महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन का एलान हो चुका है. लेकिन ऐसा लगता है कि गठबंधन होने के बाद भी दोनों पार्टियों के रिश्तों में आई खटास अब तक पूरी तरह से दूर नहीं हो पाई है. राज्य की 48 सीटों में से 23 पर लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही शिवसेना ने दावा किया है वक गठबंधन में बड़े भाई की भूमिका निभा रही है. इसके साथ ही शिवसेना का यह भी कहना है कि अगर बीजेपी की 2014 के मुकाबले चुनाव में 100 सीटें कम हो जाती हैं तो पीएम का नाम एनडीए तय करेगा.


अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा, ''राज्य में हम बड़े भाई की भूमिका निभा रहे हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 123 सीटें जीती थीं, जबकि हमें 63 सीटों पर कामयाबी मिली थी. लेकिन फिर भी हम बराबर सीटों पर चुनाव लड़ रही है. शिवसेना का सीएम होने पर बीजेपी का रुख पॉजिटिव है.''


बीजेपी के खिलाफ तीखे तेवर अपनाने के सवाल पर राउत ने कहा, ''हमने बीजेपी को सुधरने का एक मौका दिया है. आज की बीजेपी पहले वाली बीजेपी नहीं रही है. कांग्रेस और एनसीपी के भ्रष्ट नेता उसका हिस्सा बन चुके हैं.''


महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे हैं चेहरा


राउत ने आगे कहा, ''शिवसेना ने हमेशा सच का साथ दिया है. एनडीए में सिर्फ मोदी नेता नहीं है. महाराष्ट्र में एनडीए का चेहरा उद्धव ठाकरे हैं, बिहार में नीतीश कुमार हैं और पंजाब में प्रकाश सिंह बादल हैं.''


शिवसेना ने गडकरी को पीएम पद के लिए समर्थन देने की बात से इंकार किया. संजय राउत ने कहा, ''हमें कभी गडकरी का नाम पीएम के लिए नहीं रखा. बीजेपी में कई बड़े चेहरे हैं. लेकिन अगर बीजेपी पिछले चुनाव की तुलना में 100 सीटें कम जीतती है तो एनडीए पीएम का नाम तय करेगा.''


इसके अलावा संजय राउत ने माना है कि प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री से कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में 10 से 15 सीटों पर फायदा हो सकता है.


बता दें कि शिवसेना और बीजेपी ने 2014 का चुनाव मिलकर लड़ा था. 2014 में बीजेपी को महाराष्ट्र की 48 में से 23 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि शिवसेना 18 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी.


महाराष्ट्र: BJP से गठबंधन के बाद बोले उद्धव ठाकरे बोले- सीएम शिवसेना का ही होगा


महाराष्ट्र: बीजेपी 25 और शिवसेना 23 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, अमित शाह बोले- उद्धव ठाकरे से मनमुटाव खत्म