नई दिल्लीः दुनिया के सबसे बड़े चुनाव लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर सट्टा बाज़ार भी गरमा गया है. किसकी बनेगी सरकार और किसके सिर पर सजेगा ताज इसको लेकर हज़ारों करोड़ों का सट्टा लगाया जा रहा है.
लोकतंत्र के इस महापर्व में किसकी होगी जीत किसकी होगी हार इस सवाल का जवाब 23 मई को मिलेगा. लेकिन लोकसभा चुनाव परिणाम से ठीक पहले हुए एग्जिट पोल के नतीजों में देश में दोबारा नरेंद्र मोदी की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है. वहीं बीजेपी के लिए सट्टा बाजार से भी अच्छी ख़बर आ रही है. सट्टा बाजार के मुताबिक इस बार भी पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. हालांकि मुंबई को छोड़कर ज्यादातर जगहों के सट्टा बाजार एग्जिट पोल की तुलना में एनडीए को कुछ कम सीटें दे रहे हैं.
सट्टा बाज़ार भी चुनाव के इस दंगल में पूरी तरह से पैसों का बड़ा खेल खेल रहा है. आंकड़ों की इस दुनिया में कौन जीत रहा है और कौन हार रहा है इस पर बड़ा सट्टा लग रहा है. सट्टा बाजार के मुताबिक केंद्र में 307 सीटों के साथ एनडीए की बहुमत का सरकार बनने जा रही है.
सट्टा बाजार के आंकड़ो के मुताबिक एनडीए को 307 सीटें, यूपीए को 106 सीटें और अन्य के खाते में 129 सीटें जाती दिख रही हैं. सट्टा बाजार के मुताबिक नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है. वहीं सट्टा बाजार के मुताबिक बीजेपी 251-254 सीटों के साथ सबसे बडी पार्टी होगी लेकिन किसी भी पार्टी खुद के दम पर बहुमत नहीं मिलेगा. सट्टा बाजार के मुताबिक बीजेपी को 251-254 सीटें तो कांग्रेस को 74-76 सीटें मिलने का अनुमान है.
आपको बता दें कि ये सट्टा बाज़ार के सेशन का दाम है यानि अगर कोई व्यक्ति बीजेपी को फ़ेवरेट नहीं मानकर बीजेपी की 251 सीट पर हां करके 1 लाख रुपये लगाता है और बीजेपी 251 या उससे कम सीटें लाती है तो पैसे लगानेवाले को एक लाख के दो लाख मिलेंगे. लेकिन अगर बीजेपी 254 या उसके उपर सीटें जीतती है तो वो व्यक्ति हार जाएगा.
वहीं अगर कोई व्यक्ति बीजेपी को फेवरेट मानकर 254 सीट पर हां करके जीतने पर 1 लाख रुपये लगाता है और बीजेपी 254 या उससे ज्यादा सीटें लाती है तो पैसे लगानेवाले को एक लाख के दो लाख मिलेंगे. लेकिन अगर बीजेपी 251 से कम सीटें जीतती है तो वो व्यक्ति हार जाएगा. ठीक इसी तरह कांग्रेस पर सट्टा लग रहा है.
सट्टा बाजार बीजेपी के सीटों पर सट्टा खेल रहा है. जैसे
बीजेपी 200 सीटों का भाव- 0.09/0.12 पैसे
बीजेपी की 225 सीटों का भाव- 025/0.30 पैसे
बीजेपी 260 सीटों का भाव- 1.60/2 रुपये
बीजेपी 275 सीटों का भाव- 2.75/3.50
वहीं
कांग्रेस के 70 सीटें जीतने का भाव- 0.65/0.75 पैसे
100 सीटों का भाव- 2.50/3.40 रुपये
सट्टा बाजार देश के प्रमुख राज्यों पर बीजेपी की बंपर जीत की भविष्यवाणी कर चुका है. सट्टा बाजार के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीजेपी 43 सीटों पर और बीएसपी-एसपी 34 सीटों पर जीत सकती है. वहीं कांग्रेस के खाते में 1-2 सीटें जा सकती हैं.
अन्य राज्यों का आंकड़ा
मध्य प्रदेश— 24-25 बीजेपी
गुजरात — 23-24 बीजेपी
महाराष्ट्र — 34-35 बीजेपी
राजस्थान — 21-22 बीजेपी
दिल्ली — 6-7 बीजेपी
बिहार - 14-15 बीजेपी
छत्तीसगढ़ — 6-7 बीजेपी
सटटा बाजार के मुताबिक चुनाव पर अब तक हज़ारों करोड़ का सट्टा लग चुका है. एक बुकी के मुताबिक चुनाव पर करीब 15000 करोड़ का सट्टा लग चुका है.
सट्टा बाजार सेशन के अलावा वीवीआइपी सीट पर भी बड़ा सट्टा ले रहा है. फ़िल्म अभिनेता शत्रुघन सिन्हा, सनी देओल, किरन खेर के अलावा दिग्गज राजनेता नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, राहुल गांधी की सीट के साथ साथ भोपाल में साध्वी और दिग्विजय की लड़ाई पर सट्टा खेला जा रहा है. साफ तौर पर जनता ने अपना फैसला ईएवीएम मशीन में बंद कर दिया है. नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे जब ये पता चल जाएगा की सट्टा बाज़ार के आंकड़े कितने सही साबित होते हैं.