SC ने चुनाव आयोग से कहा- PM मोदी, अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस की शिकायतें 6 मई से पहले निपटाएं
सुष्मिता देव के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि जिस रफ्तार से चुनाव आयोग हमारी शिकायतों पर सुनवाई कर रहा है, उसमें तो अगला चुनाव आ जाएगा.
![SC ने चुनाव आयोग से कहा- PM मोदी, अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस की शिकायतें 6 मई से पहले निपटाएं SC ordered to Election Commission, take action at Congress complain against PM Modi, Amit Shah before 6th May SC ने चुनाव आयोग से कहा- PM मोदी, अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस की शिकायतें 6 मई से पहले निपटाएं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/02160923/supreme-court.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को बड़ा आदेश दिया है. कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों का निपटारा 6 मई से पहले किया जाए.
सांसद सुष्मिता देव ने शीर्ष अदालत में दी गई याचिका में कहा है कि पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता के हनन की शिकायतों पर आयोग सुनवाई नहीं कर रहा है. सुष्मिता देव ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बार-बार चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं लेकिन कई बार शिकायत के बावजूद चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. सुष्मिता देव के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि जिस रफ्तार से चुनाव आयोग हमारी शिकायतों पर सुनवाई कर रहा है, उसमें तो अगला चुनाव आ जाएगा.
उधर चुनाव आयोग ने इस पर सुप्रीम कोर्ट में बताया है कि 11 में से 3 शिकायतें निपटाई जा चुकी हैं. चुनाव आयोग के वकील राकेश द्विवेदी ने सुप्रीम कोर्ट में जानकारी दी कि पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ ऐसी तारीखों पर शिकायत आई, जब मतदान की तारीख नज़दीक थी. शिकायत पर विचार के लिए सभी सदस्यों का बैठ पाना संभव नहीं था. अब हम 3 दिन से लगातार बैठक कर रहे हैं 3 शिकायतें निपटा दी गई हैं. अगले हफ्ते तक शिकायत निपटा दी जाएगी.
इसके बाद चीफ जस्टिस ने कहा कि बची शिकायतें सोमवार तक निपटा दें और अगली सुनवाई सोमवार को होगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 6 मई से पहले बची हुई शिकायतों का निपटारा कर देने को कहा है. 6 तारीख तक 450 सीटों पर मतदान हो चुका होगा और अब तक सिर्फ 2 शिकायतें निपटाई गईं उनमें भी वजह नहीं बताई गई है. बची हुई 9 शिकायतों का निपटारा कल तक करने का आदेश दीजिए.
सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने किया टॉप
प्रधानमंत्री सीरीज- राजीव गांधी के गेम प्लान से प्रधानमंत्री बने चंद्रशेखर, चार महीने में ही दिया इस्तीफा इशरत जहां एनकाउंटर केस में पूर्व आईपीएस ऑफिसर डीजी वंजारा और एनके अमीन बरी![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)