BJP Candidate List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. 72 उम्मीदवारों की इस सूची में 2 नाम ऐसे हैं, जिनका संबंध शाही परिवार से है. पहला नाम यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडियार का है. उन्हें कर्नाटक की मैसूर सीट से टिकट मिला है. दूसरा नाम महारानी कृति सिंह देबबर्मा का है, जिन्हें त्रिपुरा पूर्व सीट से टिकट मिला है.


बीजेपी अब तक 267 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है. हालांकि, इनमें से 2 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है. पार्टी ने अब तक इन दोनों उम्मीदवारों की जगह किसी नाम का एलान नहीं किया है.


कौन हैं यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडियार?


यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडियार मैसूर के शाही परिवार से संबंध रखते हैं. लंबे समय से उन्हें टिकट दिए जाने के कयास लगाए जा रहे थे और अब बीजेपी ने इसकी पुष्टि कर दी है. 32 साल के यदुवीर जयरामचंद्र वाडियार के पोते हैं. जयरामचंद्र वाडियार मैसूर के 25वें और आखिरी राजा थे. यदुवीर का पालन उनकी रिश्तेदार पोषण प्रमोदा देवी वडियार ने किया. प्रमोदा श्रीकांतदत्त वाडियार की पत्नी हैं और उन्होंने यदुवीर को गोद लिया था. यदुवीर की शुरुआती शिक्षा बेंगलुरू के विद्यानिकेतन स्कूल में हुई. इसके बाद उन्होंने अमेरिका की मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी से अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त की. उनके पास अंग्रेजी साहित्य और अर्थशास्त्र की डिग्री है. वह पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं और बीजेपी ने उन्हें मैसूर सीट से टिकट दिया है, जहां शाही परिवार का अच्छा दबदबा है.


महारानी कृति सिंह देबबर्मा का शाही कनेक्शन


महारानी कृति सिंह देबबर्मा माणिक्य राजवंश की राजकुमारी और टीआईपीआरए मोथा पार्टी के संस्थापक प्रद्योत किशोर देबबर्मा की बड़ी बहन हैं. भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें त्रिपुरा पूर्व सीट से टिकट दिया है. टीआईपीआरए मोथा पार्टी एक सप्ताह पहले ही बीजेपी में शामिल हुई है. किरीट बिक्रम किशोर माणिक्य की सबसे छोटी बेटी कृति ने अपनी स्कूली शिक्षा शिलांग के लोरेटो कॉन्वेंट से पूरी की. इसके बाद उन्होंने पर्यावरण शिक्षा और प्रबंधन कार्यक्रम के साथ-साथ गुजरात में वरिष्ठ प्रबंधन और ग्रामीण विकास पाठ्यक्रम में डिप्लोमा किया. वह 1992 से 1994 तक शिलांग में पशु कल्याण अधिकारी रहीं. वह पूर्वोत्तर क्षेत्र में पर्यावरण से जुड़े मुद्दों और सतत विकास के बारे में जागरूकता के लिए कई संगठनों से जुड़ी थीं. उन्होंने बागवानी, जैविक खेती, प्रजनन और देशी मवेशियों की नस्लों के संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करते हुए मध्य प्रदेश में एक कृषिविद् के रूप में भी काम किया. उनका विवाह छत्तीसगढ़ के पूर्व कवर्धा राज शाही परिवार के वंशज योगेश्वर राज सिंह से हुआ. मौजूदा समय में वह कवर्धा में हेरिटेज होटल-पैलेस का प्रबंधन करती हैं.


यह भी पढ़ेंः BJP Candidates List 2024: करनाल से खट्टर तो नागपुर से गडकरी, एक क्लिक में जानिए किस राज्य से किसे मिला टिकट