मुरली मनोहर जोशी ने लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात
आडवाणी और जोशी उन वरिष्ठ बीजेपी नेताओं में शामिल हैं जिन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिया गया है. दोनों नेताओं ने बैठक में हुई बातचीत पर कोई टिप्पणी नहीं की.
![मुरली मनोहर जोशी ने लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात Senior BJP leader Murli Manohar Joshi meets Advani at his residence मुरली मनोहर जोशी ने लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/05172053/Advani-Joshi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने शुक्रवार को एल के आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की. इससे एक दिन पहले आडवाणी ने कहा था कि उनकी पार्टी ने खुद से राजनीतिक रूप से असहमति जताने वाले को कभी 'राष्ट्र विरोधी' नहीं माना है. आडवाणी की यह टिप्पणी इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने बालाकोट हवाई हमलों के बाद विपक्षी दलों को राष्ट्र विरोधी बताया था.
सूत्रों ने बताया कि जोशी, आडवाणी के आवास पर पहुंचे और उनके साथ विचार विमर्श किया. दोनों नेताओं ने बैठक में हुई बातचीत पर कोई टिप्पणी नहीं की. आडवाणी और जोशी उन वरिष्ठ बीजेपी नेताओं में शामिल हैं जिन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिया गया है.
आडवाणी (91) बीजेपी के संस्थापकों में से एक हैं और वह सबसे लंबे समय तक पार्टी के अध्यक्ष रहे. वह साल 1991 के बाद से छह बार गांधीनगर संसदीय सीट से जीते. पार्टी के संस्थापकों में शामिल जोशी भी बीजेपी के तीसरे अध्यक्ष रहे हैं. उन्हें कानपुर से टिकट नहीं दिया गया जिसके बाद उन्होंने एक बयान जारी कर बताया था कि बीजेपी के महासचिव (संगठन) राम लाल ने उन्हें सूचित किया है कि पार्टी नेतृत्व ने फैसला किया है कि उन्हें चुनाव नहीं लड़ना चाहिए.
लोकसभा चुनाव: सोनिया गांधी 11 अप्रैल को रायबरेली और राहुल 10 अप्रैल को अमेठी से भरेंगे पर्चा
यह भी देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)