अहमदाबाद: बीजेपी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में लोकसभा की सभी 26 सीटें बरकरार रखना तय है. बीजेपी यहां 2014 के आम चुनाव का अपना प्रदर्शन दोहराने की दिशा में आगे बढ़ रही है. मोदी ने इस बार अपने गृह राज्य से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गांधीनगर से बड़े अंतर से जीत दर्ज की. यह उनका पहला लोकसभा चुनाव था.


बीजेपी ने अभी तक 10 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है जबकि बाकी 16 पर वह बड़े अंतर से आगे चल रही है. एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि परिणाम घोषित होने में समय लग रहा है क्योंकि वीवीपैट पर्चियों की गिनती चल रही है.


शाह गांधीनगर सीट से 5.57 लाख वोट से जीत गए. उन्होंने कांग्रेस के सी जे चावडा को हराया. शाह को 8.94 लाख वोट मिले जबकि चावडा को 3.37 लाख वोट मिले. बीजेपी के नवसारी उम्मीदवार सी आर पाटील की 6.89 लाख के अंतर से जीत अभी तक 26 सीटों पर सबसे बड़े अंतर से जीत है. पाटील नवसारी से 2014 में 5.58 लाख वोट से जीते थे.


सूरत में बीजेपी के दर्शना जरदोश 5.48 लाख वोट से जीते. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अशोक पटेल को हराया. जामनगर में बीजेपी उम्मीदवार पूनम मडाम ने कांग्रेस उम्मीदवार मुलू कंडोरिया को 2.36 लाख से अधिक वोट से हराया.


बीजेपी के मितेश पटेल आणंद से जीते. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री भरत सोलंकी को 1.97 लाख वोट से हराया. बारडोली में बीजेपी उम्मीदवार प्रभु वसावा ने कांग्रेस उम्मीदवार तुषार चौधरी को 2.15 लाख वोट से हराया.


छोटाउदेपुर से बीजेपी उम्मीदवार गीताबेन रठावा ने कांग्रेस उम्मीदवार रंजीतसिंह राठवा को 3.77 लाख वोट से हराया. राजकोट से बीजेपी उम्मीदवार मोहन कंडूरिया ने कांग्रेस के ललित कगाथारा को 3.68 लाख वोट से हराया.


वडोदरा में बीजेपी उम्मीवार रंजन भट कांग्रेस के प्रशांत पटेल से 5.84 लाख से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं. बीजेपी के उम्मीदवार वलसाड, पंचमहाल, खेडा, कच्छ, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, बनासकांठा, भरूच और भावनगर सीटों पर तीन लाख से अधिक वोटों से आगे हैं.


बीजेपी उम्मीदवार की सबसे कम बढ़त दाहोद में हैं जहां मोदी सरकार में मंत्री जसवंतसिंह भभोर 1.26 लाख वोटों से आगे हैं. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि इस परिणाम का श्रेय राज्य के लोगों को जाता है. उन्होंने कहा, ‘‘राजनीतिक विश्लेषक एक्जिट पोल तक मोदी लहर नहीं देख पा रहे थे. आज यह लहर बढ़त और परिणामों से स्पष्ट है. यह देश के लोगों की जीत है.’’


कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार कर ली. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अमित चावडा ने कहा, ‘‘यह देश की जनता का जनादेश है और हम उसे स्वीकार करते हैं. हम अपनी खामियां खोजने और उन्हें ठीक करने का प्रयास करेंगे.’’


2014 में बीजेपी गुजरात में सभी 26 सीटों पर जीती थी. यद्यपि 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी लेकिन बीजेपी कम बहुमत से सत्ता बरकरार रखने में सफल रही. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूरे राज्य में जश्न मनाया. प्रधामनंत्री की मां हीराबेन गांधीनगर के बाहरी क्षेत्र स्थित अपने घर के बाहर निकलीं और लोगों का अभिवादन किया.