मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने केंद्र की मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लोगों को 'सत्ता का गुरूर' पसंद नहीं है. पवार ने यह भी कहा कि लोगों ने एनसीपी को विपक्ष में ही रखना चाहा है और पार्टी सरकार बनाने का प्रयास नहीं करेगी. अब तक आए रुझानों के मुताबिक बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना ने मिलकर बहुमत का आंकड़ा छू लिया है.
पवार ने कहा, ''लोगों को 220 सीट (288 में से) की बात नहीं भाई. एनसीपी जनादेश को विनम्रता पूर्वक स्वीकार करती है. कांग्रेस, एनसीपी, पीडब्ल्यूपी, स्वाभिमानी शेतकरी संघटना और अन्य सहयोगियों ने पूरे दिल से एक-दूसरे का सहयोग किया. चुनाव परिणाम दिखाते हैं कि लोगों को सत्ता का गुरूर पसंद नहीं''
सत्तारूढ़ दलों के नेताओं का नाम लिए बिना पवार ने यह भी कहा, ''कुछ लोगों ने बेहद कट्टर नजरिया रखने की सीमा पार की.'' उन्होंने कहा, ''लोगों ने हमसे विपक्ष में रहने को कहा है. किसी तरह सत्ता में आने का विचार हमारे जहन में आता नहीं. हम अपना जनाधार बढ़ाने पर काम करेंगे.''
साथ ही पवार ने यह भी ध्यान दिलाया कि सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल होने के लिए विपक्षी खेमे का साथ छोड़ने वालों को लोगों ने स्वीकार नहीं किया. उन्होंने कहा, ''लोगों को चुनाव से पहले लाभ लेने की उनकी हरकत पसंद नहीं आई.'' सातारा से एनसीपी के पूर्व सांसद उदयनराजे भोसले का नाम लिए बिना उन्होंने यह इशारा किया.
Assembly Elections Analysis: जानिए- कैसे बीजेपी महाराष्ट्र-हरियाणा में जीतकर भी 'हार' गई
Mumbai की Chandivali सीट पर Shiv Sena की जीत, कार्यकर्ताओं में जश्न