Supriya Sule on Assembly Election Results 2023: महाराष्ट्र में NCP (शरद पवार गुट) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "ये लिटमस टेस्ट नहीं है. साल 2019 में राजस्थान और मध्य प्रदेश, दोनों राज्यों में कांग्रेस जीती थी और लोकसभा चुनाव में कुछ और हुआ था. लोकसभा और विधानसभा काफी अलग होते हैं... जैसी लड़ाई होगी उसी हिसाब से पता चलेगा कि लोकसभा में क्या होगा... लड़ाई में मेहनत करने में क्या है, हार-जीत तो होती रहती है."
बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल
मतगणना के दोपहर तक के रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलने के साथ ही यहां पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को जश्न मनाते देखा जा सकता है, वहीं चुनाव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए बनाए गए पार्टी के ‘वार रूम’ में सन्नाटा छाया हुआ है. बीजेपी कार्यकर्ता सुबह-सुबह ही पार्टी कार्यालय पहुंच गए और रुझानों में पार्टी को कांग्रेस पर बढ़त मिलती दिखाई देने के साथ ही उन्होंने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया.
जश्न में डूबे बीजेपी कार्यकर्ता
पार्टी कार्यालय में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी हैं. उन्होंने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए. पार्टी के एक कार्यकर्ता ने दावा किया, ''बीजेपी को प्रचंड जीत मिलने जा रही है और वह सरकार बनाएगी.’’ वहीं कांग्रेस कार्यालय में कोई कार्यकर्ता नजर नहीं आया और सभी नेता कार्यालय के अंदर बैठकर रुझानों का आकलन कर रहे हैं. ABP News के अनुसार राजस्थान की 199 सीटों में बीजेपी 110 और कांग्रेस 74 सीटों पर है. वहीं मध्यप्रदेश में भी बीजेपी ने काफी बढ़त बनाई हुई है. ताजा आंकड़ों की बात करें तो बीजेपी एमपी में 230 सीटों में से 161 और कांग्रेस 67 सीटों पर है. वहीं छत्तीसगढ़ में भी जहां कांग्रेस की सरकार है वहां भी पार्टी काफी पीछे चल रही है.