Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने मोदी सरकार में दक्षिण भारत के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार को सत्ता से बेदखल करने में दक्षिणी राज्य महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और जोरदार तरीके से कांग्रेस का साथ निभाएंगे.


शशि थरूर ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने के फैसले ने संदेश दिया है कि कांग्रेस शासन के तहत केंद्र में दक्षिणी राज्यों की चिंताओं एवं आकांक्षाओं को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा.


थरूर ने कहा, ''मेरे विचार से दक्षिण, देश की राजनीतिक किस्मत का फैसला करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. खास कर मौजूदा सरकार को बाहर करने के संदर्भ में, जिसके कार्यकाल में साफ नजर आता है कि दक्षिण के साथ केंद्र में सौतेला व्यवहार किया गया.''


उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के पिछले पांच साल के शासन में सहकारी संघवाद के विचार पर चौतरफा हमले किए गए, जिसने देश को स्वतंत्रता के बाद से एकजुट रखा है.


पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने खास कर राहुल गांधी के दक्षिण से चुनाव लड़ने के फैसले ने दक्षिणी राज्यों तक प्रभावी पहुंच बनाई है. थरूर ने कहा, ''केरल के मेरे अनुभव मुझे बताते हैं कि यह संदेश सब तक पहुंचा हुआ है और यह साफ है कि दक्षिण वर्तमान शासन के सबसे विश्वसनीय विकल्प के रूप में जबर्दस्त ढंग से कांग्रेस के पक्ष में रहेगा.''