(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shikhar Sammelan: इस बार के चुनाव में NDA को मिलेगी 2014 से भी बड़ी सफलता -पीयूष गोयल
पीयूष गोयल ने कहा कि सालों पहले भी कांग्रेस का नारा गरीबी हटाओ ही था और आज भी कांग्रेस गरीबी हटाने के नारे के साथ आई है. जनता को कब तक कांग्रेस बेवकूफ बनाएगी?
ShikharSammelan: एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में पीयूष गोयल ने भी शिरकत की है. पीयूष गोयल केंद्र सरकार में रेल मंत्री और कोयला मंत्री हैं. रेल मंत्री ने एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में कई तीखे सवालों के जवाब दिए और संकल्प पत्र को लेकर बीजेपी का पक्ष रखा.
पीयूष गोयल ने कहा कि कभी कांग्रेस के ही प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं 1 रुपया भेजता हूं तो उसमें से सिर्फ 15 पैसे ही जनता तक पहुंचते हैं और बाकी बीच के लोगों के बीच में बंट जाता है. उस समय भी कांग्रेस का नारा गरीबी हटाओ ही था और आज भी कांग्रेस गरीबी हटाने के नारे के साथ आई है. जनता को कब तक कांग्रेस बेवकूफ बनाएगी. कांग्रेस ने 1951 से लेकर आज तक लोगों से झूठे वादे किए हैं और उन्हें धोखे में रखा है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बुरी तरह से बौखला गई है और बीजेपी के संकल्प पत्र में आखिरी पन्नों तक लोगों को रोजगार देने का संकल्प किया गया है. बीजेपी के संकल्प पत्र में करोड़ों लोगों के लिए अवसर ही अवसर हैं.
पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री से राहुल गांधी से डिबेट के सवाल पर कहा कि उनसे सवाल पूछा जाता है कुछ और वो जवाब देते हैं कुछ और. उनके पास तर्क नहीं हैं. बहस अपने स्तर के नेता से की जाती है. राहुल गांधी से डिबेट के लिए पूनम महाजन ही काफी हैं.
कांग्रेस ने साफ तौर पर देशद्रोह कानून हटाने की बात की है लेकिन उसका मकसद कुछ और दिखाई दे रहा है. कांग्रेस के घोषणापत्र में इसको साफ तौर पर कहा गया है और इसके पीछे छुपे उद्देश्य को जनता समझ रही है. कांग्रेस ने जो अफ्सपा हटाने की बात की है उसका क्या नतीजा होगा, ये हमको भूलना नहीं चाहिए. कांग्रेस की इस तरह की सोच कितनी घातक है और क्या इसको रोके जाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए. सैनिकों पर फर्जी केस होंगे तो वो देश के लिए काम कैसे करेंगे? कांग्रेस के घोषणापत्र में मीडिया पर भी अंकुश लगाने की बात की गई है.
पीयूष गोयल ने कहा कि क्या कांग्रेस देश की सेना को कमजोर करना चाहती है? कश्मीर के लिए अलग कानून की जरूरत नहीं है और हर कश्मीरी के दिल में भारत के लिए प्यार है. फारूक अब्दुल्ला जैसे लोग हैं जो धारा 370 जैसे कानून को बनाए रखना चाहते हैं.
पीयूष गोयल ने ये भी कहा कि जहां जहां उग्रवाद खत्म होता है वहां AFSPA की जरूरत नहीं होती. मिजोरम में हमारी सरकार शांति बनाने में कामयाब हुई, यही सही तरीका है. क्या कांग्रेस सेना को कमजोर करना चाहती है? इसके अलावा फारूक अब्दुला जैसी सोच का होना राजनीति के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. कश्मीर के लिए अलग कानून की जरूरत नहीं है, कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. वो समय भी जल्द आएगा जब हम श्रीनगर की सीट भी जीतेंगे.
पीयूष गोयल ने कहा कि इन चुनावों में एनडीए स्पष्ट रूप से दो तिहाई बहुमत से ज्यादा सीटें लेकर आएगा. 2014 के चुनाव से भी बड़ी सफलता एनडीए की देखने को मिलेगी. अब तो एनडीए का और भी विस्तार हो गया है. बिहार में हमने नीतीश कुमार जी के साथ गठबंधन किया है. दक्षिण भारत में भी एनडीए का विस्तार हो रहा है. इस बार स्पष्ट रूप से फिर मोदी सरकार आने जा रही है.
Shikhar Sammelan2019: शिवराज चौहान का दावा- 300 सीटें जीतेगी बीजेपी, NDA की मिलाकर होंगी 400 सीटें
ShikharSammelan2019: कांग्रेस का हर बयान पाकिस्तान का समर्थन करने वाला है- राकेश सिन्हा