ShikharSammelan: कांग्रेस ने अर्धसैनिक बलों को ठगा-गौरव भाटिया, प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं- राफेल पर जेपीसी से क्यों भाग रही है बीजेपी
गौरव भाटिया ने कहा कि सेना का राजनीतिकरण कांग्रेस कर रही है. आर्मी चीफ को सड़क का गुंडा और एयर चीफ मार्शल को झूठा कहा जाता है.
ShikharSammelan2019: एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया और कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी के बीच गर्मागर्म बहस हुई. दोनों के बीच रोजगार, सेना, राफेल को लेकर बहस के दौरान कई आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए.
गौरव भाटिया गौरव भाटिया ने कहा कि सेना का राजनीतिकरण कांग्रेस कर रही है. आर्मी चीफ को सड़क का गुंडा और एयर चीफ मार्शल को झूठा कहा जाता है. देश के वीरों की तस्वीर लगाने पर हमे गर्व हैं. कांग्रेस सेना के काम पर भरोसा नहीं करती और टुकड़े-टुकड़े गैंग के मुताबिक अपना घोषणापत्र बनवा रही है. कांग्रेस ने अर्धसैनिक बलों को ठगने का काम किया है. वन रैंक वन पेंशन के जरिए सेना के जवानों को उनका हक दिलाया गया जो 40 सालों में कांग्रेस से मांगा जा रहा था.
आयुष्मान भारत की वजह से 50 करोड़ लोगों को फायदा होने जा रहा है. बीजेपी ने वैलनेस सेंटर बनाने की बात की है और किसानों के लिए 2 हेक्टेयर वाली शर्त को हटा दिया है.
गौरव भाटिया ने कहा कि राफेल पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कांग्रेस के लिए तमाचा है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर अपना फैसला लिया है और कांग्रेस अपनी ही रट लगाए हुए है. राफेल पर सवाल उठाकर देश की सेना को कमजोर करने का काम किया जा रहा है.
प्रियंका चतुर्वेदी प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि बीजेपी ने किसानों, नौजवानों के साथ धोखा किया है. उन्होंने आरोप लगाए कि मोदी सरकार ने अपने संकल्प पत्र में 125 वादों को फिर से दोहराया है. आयुष्मान योजना का फायदा देश के हर वर्ग को नहीं मिल पा रहा है.
बीजेपी राफेल पर जेपीसी जांच से क्यों भाग रही है. राफेल पर जेपीसी जांच से दूध का दूध और पानी का पानी होगा. पीएम मोदी ने अपने उद्योगपति दोस्त को 35,000 करोड़ रुपये राफेल सौदे में दे डाले. ये जांच से क्यो डरते हैं?
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि बीजेपी ने कभी भी देश को ऊपर नहीं माना और अपने एजेंडा को चलाने की कोशिश की.