नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बीच जनता एबीपी न्यूज़ ने नेताओं की राय जनता तक पहुंचाने के लिए शिखर सम्मेलन का आयोजन किया है. इस शिखर सम्मेलन में पूर्वी दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी और टीम इंडिया के बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर ने अपनी बात रखी. गंभीर ने जमकर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला. गंभीर ने कहा कि मैं सिर्फ ट्विटर पर अपनी बात नहीं रखना चाहता था इसलिए मैं राजनीति में आया. गंभीर ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी के पास देश के लिए विजन है और उसपर मुझे भरोसा है.
गौतम गंभीर ने कहा, ''मैं अपनी भावनाओं के साथ लोगों को जोड़ना चाहता था और देश सेवा के लिए राजनीति में उतरना चाहता था. बीजेपी में इसलिए आया क्योंकि उनके पास मजबूत नेता हैं जो देश को दिशा दे सकते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के पास देश के लिए विजन है और उसपर मुझे भरोसा है. मैं राज्यसभा के जरिए संसद में एंट्री लेना नहीं चाहता था और लोगों का प्रत्यक्ष प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं, इसलिए चुनाव लड़कर संसद में आना चाहता हूं.''
अरविंद केजरीवाल के बारे में गौतम गंभीर ने कहा कि उन्होंने साढ़े चार साल पहले लोगों के जज्बातों के साथ खेलकर सत्ता हासिल की थी और उन्होंने दिल्ली के साथ धोखा किया है. कभी वो कहते हैं कि उनके पास फंडिंग नहीं हैं और पूरी दिल्ली में उनके होर्डिंग दिखाई देते हैं. केजरीवाल जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं वो देश के लिए बिलकुल ठीक नहीं हैं. मैं साढ़े चार साल पहले पूर्ण राज्य के दर्जे के बारे में नहीं सुना था. पूर्ण राज्य विकास में बाधा नहीं है, पूर्ण राज्य के बिना भी दिल्ली का विकास हो सकता है. पार्टी इस पर अपना स्टैंड लेगी.
आम आदमी पार्टी की ओर से बाहरी होने के आरोप पर गंभीर ने कहा, ''मैं बाहरी नहीं हूं और दिल्ली में मेरे पिता का 45 सालों से कारोबार है और विपक्षियों के पास और कोई तर्क नहीं है इसलिए मुझे बाहरी कहकर वो लोगों को मेरे खिलाफ करना चाहते हैं. इस तरह की छोटी राजनीति जो कि पैदा होने के जगह के आधार पर की जाए तो वो बिल्कुल गलत है.''
पीएम मोदी की तारीफ करते हुए गौतम गंभीर ने कहा, ''पीएम मोदी के पास देश के लिए विजन है और उसपर मुझे भरोसा है. मैं राज्यसभा के जरिए संसद में एंट्री लेना नहीं चाहता था और लोगों का प्रत्यक्ष प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं. इसलिए चुनाव लड़कर संसद में आना चाहता हूं.''
केजरीवाल पर निशाना साधते हुए गंभीर ने कहा कि मैं झूठे वादे करने के लिए राजनीति में नहीं आया और जो लोग इस तरह के वादे करते हैं कि दिल्ली को लंदन बना देंगे वो गलत कहते हैं. हम दिल्ली को पहले दिल्ली बनाएं उसमें हमारी सफलता होगी. लोगों को पीने का साफ पानी मिले, अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर मिले, बिजली, सड़क आदि सुविधाएं पहले उन्हें अच्छी तरह मिले इसकी हमारी कोशिश रहेगी.
दो वोटर आईडी के सवाल पर गौतम गंभीर ने कहा कि इसको लेकर झूठ बोला गया और इलेक्शन कमीशन ने मेरे खिलाफ एफआईआर को खारिज किया है. जनता के सामने सच आ जाएगा और झूठ पकड़ा जाएगा.
गौतम गंभीर ने कहा, ''मैं सिर्फ दो बार ममता बनर्जी से मिला था और सिर्फ इसी के आधार पर मैं उनके लिए कोई राय कायम नहीं कर सकता. हालांकि वो पीएम मोदी के खिलाफ काफी आक्रामक हैं लेकिन सिर्फ इसलिए मैं उनके खिलाफ कुछ नहीं कहना चाहता हूं. मैं अरविंद केजरीवाल के बारे में इसलिए कह सकता हूं क्योंकि मैं दिल्ली का वासी हूं और जानता हूं कि दिल्ली की जनता कितनी परेशान है. अरविंद केजरीवाल के बजाए कांग्रेस की सीएम शीला दीक्षित के 15 सालों का काम काफी अच्छा रहा है और दिल्ली का विकास हुआ था. लेकिन आप की सरकार के समय ऐसा कुछ नहीं हुआ. अरविंद केजरीवाल ने साढ़े चार सालों में कुछ नहीं किया. अगर मैं यहां पर निगेटिव राजनीति करने के लिए आया होता था मैं शीला दीक्षित के खिलाफ भी बोल सकता था लेकिन ऐसा मैं नहीं करूंगा. राजनीति में भाषा की मर्यादा जरूरी है.''
आम आदमी पार्टी के स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर किए जा दावों पर गौतम गंभीर ने कहा, ''सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारने से कुछ नहीं होगा और दिल्ली में सिर्फ स्कूलों की इमारत बदली है और बाकी कुछ नहीं बदला है. इसके अलावा मोहल्ला क्लीनिक किसी काम के नहीं हैं. छात्रों के लिए ये जरूरी नहीं है कि उनके स्कूल में स्वीमिंग पूल हो उनके लिए जरूरी होगा कि उनके टीचर अच्छे हों. क्वालिटी ऑफ एजूकेशन अच्छी हो लेकिन दिल्ली सरकार इस बारे में काम नहीं कर पाई है और ये मैं इसलिए कह सकता हूं क्योंकि मैं लोगों से बात करता हूं और वास्तविक स्थिति समझ रहा हूं.''
राम मंदिर के मुद्दे पर गौतम गंभीर ने कहा, ''अगर सुप्रीम कोर्ट कहता है कि राम मंदिर बनना चाहिए तो राम मंदिर बिलकुल बनना चाहिए. अगर सुप्रीम कोर्ट आदेश देता हैं कि राम मंदिर नहीं बनना चाहिए तो राम मंदिर कैसे बनेगा. वहीं कश्मीर के लिए धारा 370 और 35 ए हटाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ये साफ तौर पर खत्म होनी चाहिए. कश्मीर के लोगों को भी देश के बाकी हिस्सों की तरह ही समान अवसर मिलने चाहिए.'' वहीं गौतम गंभीर ने कहा कि गोरक्षा के नाम पर हिंसा बिल्कुल ठीक नहीं है और देश में हर धर्म, हर जाति के लोगों को सम्मान और शांति से जीने का हक है. इस तरह की किसी हिंसा के लिए देश में जगह नहीं होनी चाहिए.
गौतम गंभीर को जानिए ?
गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के प्रत्याशी हैं, 22 मार्च 2019 को गौतम गंभीर बीजेपी में शामिल हुए थे. गंभीर ने 15 साल तक देश के लिए क्रिकेट खेला, 2007 में वर्ल्ड टी20 और 2011 में वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे. गंभीर ने 11 अप्रैल 2003 को वनडे और 3 नवंबर 2004 को टेस्ट में डेब्यू किया था, उन्होंने 58 टेस्ट मैचों में 41.96 की औसत से 4154 रन बनाए, जिसमें नौ शतकीय पारी शामिल है. गंभीर ने 147 एकदिवसीय मैचों में 39.68 की औसत और 11 शतकीय पारियों की मदद से 5238 रन बनाए.
गंभीर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी अपनी छाप छोड़ी, उन्होंने 37 मैच में 7 अर्धशतक की मदद से 932 रन बनाए जिसमें उनका औसत 27.41 का था. आईपीएल में भी उन्होंने सफलता का स्वाद चखा और कोलकाता नाइट राइडर्स को 2012 और 2014 में कप्तान के तौर पर चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. 4 दिसंबर 2018 को उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया. गौतम गंभीर को 2019 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया है.