ABP News Shikhar Sammelan: लोकसभा चुनाव के बीच एबीपी न्यूज़ 'शिखर सम्मेलन' का आयोजन कर रहा है. इस खास कार्यक्रम में राजनीति के दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा लगेगा और चुनाव पर चर्चा होगी. सुबह 9:30 बजे केंद्रीय मंत्री और नागपुर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार नितिन गडकरी शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके बाद 10 बजे केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर से बातचीत होगी.


11 बजे बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला एक मंच पर होंगे. दोपहर 12:30 बजे केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, दोपहर एक बजे पीयूष गोयल शिखर सम्मेलन में आएंगे. कुमार विश्वास, गौतम गंभीर, मनोज तिवारी, अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद, किरण रिजिजू, गौरव भाटिया और प्रोफेसर गौरव वल्लभ भी कार्यक्रम में आएंगे. पूरा कार्यक्रम आज दिनसभर एबीपी न्यूज़ पर प्रसारित होगा.


कहां-कहां देख सकते हैं शिखर सम्मेलन?
टीवी के साथ-साथ आप मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो के साथ-साथ ABP न्यूज़ टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी. लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर भी शिखर सम्मेलन देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी न्यूज़ की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ राहुल गांधी के इंटरव्यू पर लिखी गई स्टोरी भी पढ़ सकते हैं.


#ShikharSammelan2019  के साथ आप ट्वीट भी कर सकते हैं.


लाइव टीवी: abpnews.abplive.in/livetv/
हिंदी वेबसाइट:  abpnews.in
अंग्रेजी वेबसाइट: abplive.in

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको इस चुनावी चर्चा से जुड़ी हर जानकारी देंगे.
हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews
अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive
हिंदी ट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnewshindi
अंग्रेजी ट्विटर हैंडल:  twitter.com/abpnewstv