ShikharSammelan 2019: एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नाइक ने शिरकत की. रागिनी नाइक और सुधांशु त्रिवेदी राके बीच कई मुद्दों पर गर्मागर्म बहस हुई.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस का चुनावी घोषणापत्र ढपोरशंख है. ये न्याय योजना के जरिए लोगों को बेवकूफ बनाना चाहते हैं लेकिन ऐसा हो नहीं पाएगा.
राहुल गांधी धुर सांप्रदायिकता की पाठशाला में गए हैं और वायनाड में जाकर मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहे हैं. अमेठी में उनको एक शेरनी स्मृति ईरानी मिल गई हैं जिसके चलते वो वहां से डरकर दूसरी सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस के पीएम अनुकंपा या दुर्घटना से बने हैं. जनता से चुनकर सिर्फ वाजपेयी और मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं.
रागिनी नाइक के एक सवाल के जवाब में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकती. बीजेपी ने पिछले 5 सालों में जितनी कूटनीतिक सफलता हासिल की है वैसी सफलता कभी नहीं मिली. पाकिस्तान को आज वैश्विक स्तर पर अलग-थलग किया गया है तो इसका श्रेय भारत को मिलता है. आतंक के खिलाफ भारत की मुहिम को मुस्लिम देशों का भी समर्थन हासिल हुआ है, ऐसा पहले कभी हुआ है?
रागिनी नाइक ने कहा
कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नाइक ने कहा कि गरीबी पर गांधी के विचारों को कांग्रेस आगे बढ़ा रही है. कांग्रेस के घोषणापत्र में लोगों को मुख्यपृष्ठ पर जगह दी गई है और बीजेपी के घोषणापत्र में सिर्फ और सिर्फ मोदी मुख्यपृष्ठ पर छाए हुए हैं. बीजेपी के घोषणापत्र से लोग गायब हैं. कांग्रेस को अपनी योजना के बारे में कतई शंका नहीं है. किंतु परंतु वहीं करता है जिसके पास इच्छाशक्ति नहीं होती है.
रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार ने नौजवानों को ठगा है. मोदी रीति सदा चली आई, जो कह जाएं कभी ना निभाई. हम सवाल पूछते हैं तो कहते हैं कि देशद्रोही हैं. ये बीजेपी की रणनीति है कि सवाल पूछने वालों को एंटी नेशनल बता दिया जाए.
रागिनी नाइक ने कहा कि पाकिस्तान को लेकर मोदी सरकार का रवैया सबसे ढुलमुल है. सीमा पर 490 सैनिकों का शहीद होना किसकी जिम्मेदारी है? सरकार ने पठानकोट हमले के बाद पाकिस्तान की टीम को क्यों बुलाया जिसने कह दिया कि भारत ने खुद अपने सैनिकों को मारा. आप ऐसी स्थिति ही क्यों आने देने देते हैं जिसके बाद एयर स्ट्राइक जैसा जवाब देना पड़े. पहले हमारे सैनिक शहीद होते हैं और फिर सरकार जवाबी हमले का श्रेय लेना चाहती है. आपकी सरकार आतंक और बातचीत एक साथ नहीं होने की बात करती है तो पीएम मोदी बिरयानी खाने पाकिस्तान क्यों जाते हैं?
रागिनी नाइक ने कहा कि राहुल गांधी के वायनाड से भी चुनाव लड़ने को लेकर बीजेपी की दलील बेकार है कि वो अमेठी से डर गए हैं. बीजेपी धर्म और राजनीति का घालमेल करती है और राहुल गांधी दोनों सीट से चुनाव जीतेंगे. क्या पीएम मोदी में हिम्मत है कि वो राहुल गांधी के खिलाफ वायनाड से आकर चुनाव लड़ें?
ShikharSammelan2019: कांग्रेस का हर बयान पाकिस्तान का समर्थन करने वाला है- राकेश सिन्हा