महाराष्ट्र: शिवसेना के 23 में से 19 सीटों पर नाम तय, 16 मार्च को पहली लिस्ट आ सकती है
Lok Sabha Election 2019: शिवसेना और बीजेपी ने चार साल तक एक-दूसरे को निशाना बनाने के बाद गठबंधन किया है. राज्य में बीजेपी 25 तो शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
Lok Sabha Election 2019: बीजेपी शिवसेना गठबंधन तय होने के बाद अब सभी की नज़रें गठबंधन के उम्मीदवारों की सूची पर टिकी हुई हैं. एक तरफ़ कांग्रेस-एनसीपी ने महाराष्ट्र की अपनी पहली लिस्ट जारी की तो वहीं दूसरी तरफ़ उम्मीदवारों का सूची जारी करने से पहले बीजेपी-शिवसेना के कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमें सूची अंतिम रुप दिया गया है. सूत्र बताते है कि अगले दो दिनों में बीजेपी-शिवसेना भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी. इस बार बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के साल 2014 के उम्मीदवारों में से 5-10 उम्मीदवारों के टिकट कट सकते है.
बता दें कि चार साल झगड़ने के बाद चुनाव की घोषणा होने से एक महीने पहले बीजेपी-शिवसेना गठबंधन हुआ है. दोनों पार्टियों ने अलग-अलह चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली थी, पर अब सीटों का बंटवारा कर रही हैं. गठबंधन के समय लोकसभा के लिए 25-23 का फॉर्मूला तय किया गया है.
चुनाव की तैयारी कर बैठ इच्छुक उम्मीदवार और उनके समर्थकों को मनाना दोनों पार्टियों के लिए आसान नहीं था. लोकिन सीएम और उद्धव ठाकरे के आदेश के बाद अब दोनों पार्टीयों के कार्यकर्ताओं और नेताओं में कोई मतभेद नहीं है. बीजेपी और शिवसेना दोनों ही 16 मार्च को अपनी पहली सूची जारी करेंगे. इस बार 2014 के उम्मीदवारों मे से बीजेपी के 5-10 तो शिवसेना 4-5 उम्मीदवार बदले जा सकते है.
शिवसेना के 23 सीटों में से लगभग 19 सीटों पर नाम तय हुए
दक्षिण मुंबई- अरविंद सावंत
दक्षिण मध्य मुंबई- राहुल शेवाळे
उत्तर पच्शिम - गजानन किर्तिकर
ठाणे- राजन विचारे
कल्याण- श्रीकांत शिंदे पालघर- श्रिनिवास वनगा
रायगड- अनंत गिते
रत्नागिरी सिंधुदूर्ग- विनायक राऊत
कोल्हापूर- संजय मंडलिक
हातकणंगले- धेर्यशिल माने
नाशिक- हेमंत गोडसे
शिर्डी- सदाशीव लोखंडे
शिरूर- शिवाजीराव आढळराव-पाटील
औरंगाबाद- चंद्रकांत खैरे
वाशीम- भावना गवळी
बुलढाणा- प्रतापराव जाधव
रामटेक- कृपाल तुमाणे
अमरावती- आनंदराव अडसूळ
परभणी- संजय जाधव
इन उम्मीदवारों के नामों पर अभी अंतिम फैसला लेना बाकी है
मावळ- श्रीरंग बारणे
उस्मानाबाद- रवी गायकवाड
सातारा-पुरोषोत्तम जाधव और भाजपा के माथाडी कामगार नेते नरेंद्र पाटील के नामों की चर्चा
हिंगोली- हेमंत पाटील और जयप्रकाश मुंदडा के नामों की चर्चा
बीजेपी की पहली सूची में इन नामों की घोषणा संभव
नागपुर- नितीन गडकरी
चंद्रपुर- हंसराज अहीर
जालना- रावसाहेब दानवे
पुणे- अनिल शिरोळे
अहमदनगर- सुंदर विके पाटील
उत्तर मुंबई- गोपाल शेट्टी
उत्तर मध्य मुंबई- पुनम महाजन
अकोला- संजय धोत्रे
भिवंडी- कपिल पाटील
बीड- प्रीतम मुंडे
रावेर- रक्षा खड़से
नंदुरबार- डॉ हिना गावित
जलगांव- नाना पाटिल
सांगली- संजय पाटील
लातूर- सुनिल गायकवाड
वर्धा- रामदास तडस
सूत्र बताते हैं कि बीजेपी अहमदनगर दक्षिण की तरह इसबार सोलापुर, दिंडोरी, गडचिरोली-चिमूर, माढा, नांदेड नए उम्मीदवार दे सकते है. महाराष्ट्र की रणनीति की सारी ज़िम्मेदारी नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस को दी है. बता दें कि 2014 में बीजेपी-शिवसेना राज्य की 48 में से 41 सीटों पर जीतने में कामयाब हुई थी.