मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद से शिवसेना अपने मुखपत्र 'सामना' लगातार बीजेपी को निशाने पर ले रही है. अब तक विधानसभा चुनाव में बीजेपी की कम हुई सीटों का कारण गिना रही शिवसेना ने आर्थिक मोर्चे पर अपने गठबंधन दल की सरकार पर सवाल उठाया है. 'सामना' में 'दिवाली का सन्नाटा!' शीर्षक के साथ लिखे गए लेख में कहा गया है, 'आज देश में मंदी है, रोजगार नहीं मिल रहे हैं.'


शिवसेना ने कहा, ''केंद्र की माई-बाप सरकार कहती है कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे. किसान इसके लिए खूब मेहनत करते हैं लेकिन अचानक प्राकृतिक आपदा आती है और खेती पर खर्च की गई रकम जितनी भी आय नहीं हो पाती. इस पर कोई उपाय नहीं बताता. आज देश भर में आर्थिक मंदी है.''


सामना में लिखा गया है, ''दिवाली के लिए बाजार में पटाखों के साथ जो धूम-धड़ाका होना चाहिए वो अब भी नहीं दिख रहा. वसु बारस, धनतेरस और लक्ष्मी पूजन हो चुका है. नववर्ष और भाई दूज दिवाली के ये दो दिन शेष बचे हैं. हालांकि मंदी के कारण 30 से 40 प्रतिशत की कमी खरीददारी में देखने को मिली है, जिससे बाजार की रौनक गायब हो गई है. नोटबंदी और जीएसटी से देश की आर्थिक हालत सुधरने की बजाय दिनों-दिन बदतर होती जा रही है.''


पार्टी ने कहा, ''कारखाने खतरे में हैं, उद्योग-धंधे बंद हो रहे हैं, रोजगार निर्माण ठप है, रोज नई कंपनियां और प्रतिष्ठान खुद को दिवालिया घोषित कर रहे हैं. बैंकों का दिवाला निकलता दिख रहा है. जनता की जेब खाली है ही लेकिन सरकारी तिजोरी भी खाली दिख रही है. इसके कारण आपातकालीन परिस्थितियों के लिए रिजर्व बैंक ने जो राशि सुरक्षित रखी है उसमें से पौने दो लाख करोड़ रुपए निकालने की अमानवीयता सरकार को करनी पड़ी है.''


महाराष्ट्र: CM पद को लेकर बीजेपी-शिवसेना में खींचतान जारी, 30 अक्टूबर को उद्धव से मिल सकते हैं अमित शाह


शिवसेना ने कहा, ''देश की जनता जिस भी परिस्थिति में है उसमें से रास्ता निकालकर दिवाली मना रही है. फिर भी देश के आर्थिक क्षेत्र में दिवाली मनाई जाए, ऐसा वातावरण कहीं नहीं दिख रहा. ऐन दिवाली के समय बाजारों में सन्नाटा है और ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से देश के पैसे से विदेशी कंपनियां अपनी तिजोरी भर रही हैं. दिवाली के मुहाने पर हुए महाराष्ट्र के चुनाव में धूम-धड़ाका कम और सन्नाटा ज्यादा रहा. देश और महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए हर स्तर पर छाए सन्नाटे को देखते हुए एक ही सवाल गूंज रहा है… ‘इतना सन्नाटा क्यों है भाई?’''


बता दें कि महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पिछली बार के मुकाबले कम सीटें मिली है. शिवसेना इसी बहाने बीजेपी पर मुख्यमंत्री पद के लिए दबाव बना रही है. शिवसेना ने रविवार को सामना में लिखा कि इस बार महाराष्ट्र में रिमोट कंट्रोल उद्धव ठाकरे के पास है.


CM पद पर रार के बीच शिवसेना नेता राजभवन पहुंचे, CM फडणवीस भी राज्यपाल से अलग से करेंगे मुलाकात