(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लोकसभा चुनाव में 18 सीटें जीतने वाली शिवसेना के सभी सांसद मराठी में लेंगे शपथ
बीजेपी की अगुवाई में एनडीए अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है जो कि इस साल अक्टूबर में होने हैं. शिवसेना एनडीए की पुरानी घटक है.
ठाणे: शिवसेना के नवनिर्वाचित सांसद 17वीं लोकसभा के लिए मराठी में शपथ लेंगे. पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी. हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में उद्धव ठाकरे की पार्टी ने महाराष्ट्र की 48 में से 18 सीट जीती थी. शिवसेना की सहयोगी बीजेपी ने 23 सीट जीती हैं.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर असमंजस बरकरार, एक बार फिर हो सकती है CWC की बैठक
कल्याण से शिवसेना के सांसद श्रीकांत शिंदे ने सोमवार रात कहा, “सांसदों ने शपथ लेने के लिए अपनी पसंद की भाषा चुनी है. हम मराठी भाषा एवं अपनी मातृभूमि पर गर्व करते हैं. और तो और शिवसेना का उदय ही मराठी भाषा को बचाने एवं बढ़ावा देने के लिए हुआ था. इसलिए हमारे सारे सांसद मराठी में शपथ लेंगे.”
बीजेपी की अगुवाई में एनडीए अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है जो कि इस साल अक्टूबर में होने हैं. शिवसेना एनडीए की पुरानी घटक है. बता दें कि 17वीं लोकसभा का पहला सत्र छह जून से शुरू होकर 15 जून तक चलेगा.
ये भी पढ़ें:
डीआरडीओ ने जमीन से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल का किया सफल परीक्षण
पाकिस्तान बॉर्डर से सटे हुए पठानकोट पर फिर मंडराया आतंकी खतरा, हाई अलर्ट जारी
सूरत अग्निकांड: कोचिंग में कुर्सियों की जगह बैठने के लिए हो रहा था टायरों का इस्तेमाल
लोकसभा चुनाव में BJP से मिली कड़ी चुनौती के बाद 'खफा' नेताओं को मना रही है TMC
PMO को 1064 रूपए का मनीआर्डर भेजने वाले किसान ने गडकरी को कृषि मंत्री बनाने की वकालत की